Development Authorities: एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Development Authorities: एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ?

  • विकास प्राधिकरणों के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश में पहली बार आयोजित किया गया ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल। जिलाधिकारी एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी। नितिन गौड़ दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट कार्यशाला में विशिष्ट उद्योग द्वारा उत्पादकों के लगाए गए स्टॉल कार्यशाला में लगाई गई विभिन्न उद्योगों की स्टोलों का अतिथियों द्वारा किया गया भ्रमण।

 

Development Authorities: एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ?
  • हापुड़। आज आनंद विहार आवासीय कॉलोनी एच ब्लॉक में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के अंतर्गत विकास प्राधिकरण के 50 साल पूरे होने पर प्रदेश में पहली बार विकास प्राधिकरण द्वारा ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस फेस्ट का उद्घाटन मा0 अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर जी, विधायक हापुड श्री विजयपाल आढती जी, धोलाना श्री धर्मेश सिंह तोमर, मंडल आयुक्त महोदया मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह , एच पी डी ए वीसी श्री नितिन गौड , मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीयगान एवं स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। यह कार्यशाला दिनांक 17 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर 2024 दो दिवसीय हेतु आयोजित की गई है।

  • ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट में लोग फिल्म शो का आनंद अपनी गाड़ियों में बैठकर ले सकेंगे जिसमें लोगों को ओपन एरिया में थिएटर जैसा माहौल देने के लिए बड़ी स्क्रीन और हाईटेक साउंड भी लगाए गए हैं। दो दिवसीय ड्राइव इन फेस्ट कार्यशाला में विशिष्ट उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादकों के स्टाल के माध्यम से आम जनमानस को जिले के चहमुखी विकास व आगामी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में लगाई गई सभी स्टोलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई। माननीय विधायक हापुड़ विजयपाल आढती ने जानकारी दी की हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में बहुत ही कम समय में विकास की नई उपलब्धियां हासिल की है और आगे भी नई-नई योजनाएं आम जनमानस के लिए लाई जा रही है जिससे जनपद को विकास की ओर ले जाया जा सके।

Development Authorities: एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ?
  • इसके उपरांत मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण में जो भी शासन से बजट उपलब्ध कराया जा रहा है उसको जनपद के विकास में खर्च किया जाए तथा जनपद को विकास की गति पर ले जाने के लिए नई-नई योजनाएं संचालित करें। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में आम जनमानस एवं उद्योग को दृष्टिगत रखते हुए जो भी योजनाएं संचालित की गई है उसमें जनपद के विकास को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जो भी आवासीय कालोनी विकसित की गई है उसमें प्लांटेशन का कार्य बहुत ही सुंदर किया गया है कॉलोनी के अंतर्गत चौड़ी सड़के, लाइट, अस्पताल, शिक्षा एवं आम जनमानस के लिए बहू आयामी सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कॉलोनी का विकास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

Development Authorities: एचपीडीए द्वारा दो दिवसीय ड्राइव इन सिनेमा फेस्टिवल कार्यक्रम में जनपद के विकास संबंधित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ?
  • जो की जनपद को विकास की नई गति प्रदान करने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। यह कार्यशाला दो दिवस के लिए आयोजित की गई है जिसमें विभिन्न उद्योगों के स्टोलों के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी दी जाएगी की हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे वह लाभान्वित हो सके। ड्राइव इन सिनेमा फर्स्ट के अंतर्गत एक उच्च गुणवत्ता ध्वनी के साथ बेहतरीन सिनेमा का अनुभव भी आपको इस कार्यशाला के अंतर्गत होगा। यह कार्यशाला सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर चेयरमैन श्री राकेश बजरंगी,एचपीडीए के उपाध्यक्ष,अपर जिलाधिकारी वि/रा श्री संदीप कुमार, जिला पंचायत प्राधिकरण बोर्ड मेंबर सर्व श्री अशोक पाल महेश अग्रवाल एवं मुनेश त्यागी प्राधिकरण अधिकारियों व कर्मचारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी /कर्मचारी, उद्यमी व आम जनमानस उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

 

 

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *