खाद गड़बड़ी पर सख्ती, रायसेन को विकास मॉडल बनाने पर जोर: दिशा बैठक सम्पन्न

- खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करें- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान
- रायसेन जिले को विकास और जनकल्याण के मामले में मॉडल बनाएं
- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न
नशामुक्त समाज हेतु सख्ती और संकल्प: चौहान
- विदिशा के सांसद व केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा उदयपुरा विधायक श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित है। बैठक में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा जिला अधिकारियों द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई।
- बैठक के प्रारंभ में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सभी को अपने पूरी क्षमता से काम करना होगा। शासन द्वारा नशामुक्त समाज बनाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान या प्रयास नागरिकों तक पहुंचना चाहिए। जिले में जहां भी कार्यक्रम हों वहां नागरिकों को नशामुक्ति का संकल्प जरूर दिलाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि जिले में कही भी अवैध रूप से मदिरा का विक्रय ना हो, यदि कहीं बिकती है तो कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ मदिरा ही नहीं ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थो पर भी सख्ती से रोक लगाई जाए।
आमजन के कल्याण और विकास को केन्द्र में रखकर काम करें
- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यो का लाभ आमजन तक पहुंचे। आमजन का कल्याण और विकास प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। इस बैठक के आयोजन का उद्देश्य यही है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो का लाभ सुगमता से समय से नागरिकों तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर सभी समन्वित प्रयास करें। रायसेन जिले को विकास और जनकल्याण के मामले में मॉडल बनाएं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें। जो भी पात्र व्यक्ति योजना के हितलाभ से वंचित रह गया है तो उसे शीघ्र योजना का लाभ दिलाया जाए। इसी प्रकार विकास और निर्माण कार्यो पर नजर रखे, विकास के काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हों जिससे कि आमजन को उनका शीघ्र लाभ मिले।
निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हों इसके लिए सघन मॉनीटरिंग की जाए - बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जिले में संचालित विकास कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना का क्रियान्वयन इस प्रकार हो कि हितग्राहियों को समय पर किश्त की राशि जारी हो। उन्हें अधिक समय तक इंतजार ना करना पड़े। सभी पात्र हितग्राहियों के नाम आवास सूची में शामिल हो। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को निर्माण सामग्री सस्ती दर पर सुगमता से मिले, इसके लिए भी प्रयास किए जाएं। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो तथा कार्य समय पर पूरे हो इसके लिए जिला स्तर पर सघन मॉनीटरिंग की जाए। वर्ष 2024-25 में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कुल 27981 आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से 4825 पूर्ण हो गए हैं तथा 23156 प्रगतिरत हैं।
जिले में हैं 43613 लखपती दीदियां
- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, उनका सर्वागीण विकास हो ! इसके लिए जिले में विशेष कार्य किए जाएं। ग्रामीण महिलाओं को परम्परागत व्यवसायों की जगह नए व्यवसायों की ओर अग्रसर किया जाए। उन्होंने जिले में लखपति दीदियों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं, बहनें लखपति दीदी बनें इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 10293 स्व-सहायता समूह हैं जिनमें 113485 सदस्य हैं। गत वर्ष स्व-सहायता समूहों को 103.5 करोड़ रू की राशि बैंक क्रेडिट लिंकेज की गई थी। इस वर्ष अप्रैल माह से अभी तक 24.74 करोड़ रू की राशि बैंक क्रेडिट लिंकेज की गई है। जिले में 43613 लखपती दीदी हैं तथा सात ड्रोन दीदी हैं।
प्रत्येक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए
- बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवनिर्मित तथा निर्माणाधीन सड़कों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 276.236 किमी लम्बाई की 30 सड़कें स्वीकृत की गई जिनमें से 28 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार योजना के तहत स्वीकृत किए गए 13 पुलों में से 09 पुलों का कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में एनएचएआई के कार्यो की भी समीक्षा की गई।
नकली खाद बेचना महापाप, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें
- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने जिले में कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान योजनावार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में खरीफ-2025 में धान, सोयाबीन, मक्का आदि फसलों की बोवनी की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था हो। किसानों को खाद सुगमता से उपलब्ध हो। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिले में खाद की कालाबाजारी ना हो, वितरण में भेदभाव ना हो और नकली खाद का विक्रय ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। खाद की कालाबाजारी या नकली खाद बेचकर किसानों के साथ महापाप करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। उन्होंने जिले में मूंग उपार्जन कार्य की भी जानकारी ली तथा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अधिकारियों द्वारा मूंग उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
कृषि अमले को खेतों में जाकर फसलों का मुआयना करने के निर्देश
- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने उप संचालक कृषि श्री केपी भगत को निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला खेतों का भ्रमण करें और देखें कि फसल में कोई रोग तो नहीं आ रहा है। रोग आने की संभावना होने पर किसानों का त्वरित मार्गदर्शन करें कि कौन सा कीटनाशक या दवाई का उपयोग करना है। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को खेती की उन्नत और नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जाए। उन्होंने रबी फसल हेतु अभी से तैयारियां करने के भी निर्देश दिए। जिले की बासमती धान विदेशों में रिजेक्ट किए जाने की जानकारी संज्ञान में लाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को बताएं कि जो कीटनाशक विदेशों में प्रतिबंधित हैं उनका उपयोग ना करें। उन्होंने जिले में यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एनपीके, एमओपी आदि उर्वरकों के भण्डारण, किसानों को वितरण, स्टॉक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं के माध्यम से बीज वितरण, किसानों के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज गुण नियंत्रण, कीटनाशक गुण नियंत्रण व केन्द्रीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
जल संरचनाओं का कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश
- बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में स्थित जलाशयों, तालाबों में जल संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन जल संरचनाओं की भी जानकारी लेते हुए अधिक समय से अपूर्ण जल संरचनाओं, तालाबों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही नहरों के निर्माण की भी जानकारी ली। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में संचालित एकल नलजल योजनाओं तथा समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराना है। जो परियोजनाएं अभी तक अपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उन सबकी मरम्मत कराई जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशनों की पृथक-पृथक जानकारी लेते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मजरा-टोला, घर विद्युत कनेक्शन से छूटे नहीं। हर घर रौशन हो और निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी आवास पूर्ण कराएं
- नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, अमृत 2.0 अंतर्गत पार्क निर्माण, वाटर बॉडी तथा वाटर सप्लाई कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निकायों में 23215 आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से 20832 पूर्ण हो गए हैं तथा 2383 अपूर्ण हैं। केन्द्रीय मंत्री ने अपूर्ण आवासों की निकायवार संख्यात्मक जानकारी और अपूर्ण होने का कारण पूछते हुए निर्देशित किया कि इन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं।
छूटे हुए पात्र परिवारों के पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में कराएं आवेदन
- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अभी तक 14969 ऑनलाईन आवेदन ही प्राप्त होने पर उन्होंने सभी निकायों के अध्यक्षों से कहा कि वह यह देखें कि उनके नगर में कोई भी जरूरतंद आवास योजना के लाभ से छूटे नहीं, जिन पात्र व्यक्तियों के पास पक्के आवास नहीं है उनके प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत ऑनलाईन आवेदन करवाएं। साथ ही सभी सीएमओ को भी निर्देशित किया। इसी प्रकार अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना के तहत निकायों में किए जा रहे कार्यो की प्रत्येक सीएमओ से पृथक-पृथक जानकारी लेते हुए सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि कार्य समय पर पूर्ण कराएं जाएं। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने सभी नगरीय निकायों में विगत पांच वर्ष में स्वीकृत कार्यो, उनकी वर्तमान स्थिति, कार्य पूर्ण हैं या अपूर्ण और अपूर्ण हैं तो उनका कारण सहित सभी जानकारी उन्हें प्रदान करने के निर्देश पीओ डूडा को दिए।
बैठक में पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने जिले में पशुओं की संख्या तथा उनके टीकाकरण की जानकारी ली। - उन्होंने कहा कि पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसी प्रकार जिले में संचालित गौशालाओं तथा उनके रह रहे गौवंश की भी जानकारी लेते हुए गौशालाओं के व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर गौवंश ना बैठे, इसके लिए संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें और उन्हें नजदीकी गौशालाओं में छोड़ा जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव के लिए समुचित व्यवस्थाएं हों। ग्रामीणों को इलाज के लिए परेशान ना होना पड़े।
- महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले में कुपोषण के विरूद्ध अभियान चलाएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें। बैठक में सभी ने रायसेन जिले के बच्चों को सामाजिक सहयोग से कुपोषण से मुक्त कराने का संकल्प भी लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है उन्हें गंभीरता से लें और शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, सहायक कलेक्टर श्री कुलदीप पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)