District Magistrate : कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले को कुशल संपन्न कराने हेतु की गई समीक्षा बैठक जिलाधिकारी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हापुड़ दिनांक 25/08/2025
- हापुड़:- आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडे के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले 2025 को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गढ़ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए समय से ही सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए तथा कार्तिक पूर्णिमा मेले में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी मेले का भ्रमण कर मेले की जानकारी प्राप्त कर ले, जहां पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसको समय रहते ही पूर्ण कर लिया जाए जिससे मेले के दौरान अव्यवस्था ना होने पाए।
- हापुड़: कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले उत्तर भारत के प्रमुख गढ़ गंगा मेले में शुक्रवार को मुख्य स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इसके बाद पुलिस ने डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू कर दिया है। इसके तहत गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा से गढ़ मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही डायवर्ट किया जा रहा है। उन्हें बुलंदशहर और मेरठ के रास्ते ही आगे की ओर जाना होगा। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मेले में जाने वालों के अलावा अन्य किसी भी वाहन को गढ़ की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें हापुड़ की सीमा से पहले ही मोड़ दिया जाएगा। यह डायवर्जन 16 नवंबर को मेला खत्म होने तक लागू रहेगा।
