District President Kallu Singh Rajput : डा मुख़र्जी के जन्मदिन की योजना बैठक करते जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ?

- भाजपा के सभी मण्डलों में मनाया जायेगा डा, मुख़र्जी का जन्मदिन
कार्यक्रम की योजना बैठक में बनाये गए संयोजक व मुख्यअतिथि
बाँदा l
भाजपा आगामी 6 जुलाई को जिले के सभी 16 मण्डलों में जनसंघ के संस्थापक डा, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का जन्मदिन मनाएगी l भाजपा कार्यालय में आयोजित योजना बैठक में सभी मण्डलों में संयोजक व मुख्य अतिथि तय किये गए l भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना ने बताया कि बाँदा नगर दक्षिणी मण्डल के भाजपा कार्यालय पीली कोठी में आयोजित संगोष्ठी के लिए राजेश गुप्ता रज्जन संयोजक व जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि बनाये गए हैँ l इसीप्रकार बाँदा नगर उत्तरी मण्डल के भाजपा जिला कार्यालय कनवारा रोड में राजेश गुप्ता संयोजक व पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल मुख्यअतिथि , विसंडा मण्डल के ब्लाक सभागार में विनय कुसवाहा संयोजक व ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू मुख्य अतिथि , महुआ मण्डल के ब्लाक सभागार में प्रेम स्वरुप द्विवेदी संयोजक व ब्लाक प्रमुख कमासिन रावेन्द्र गर्ग मुख्य अतिथि , नरैनी मण्डल के ब्लाक सभागार नरैनी में आदित्य चतुर्वेदी संयोजक व जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत मुख्य अतिथि , अतर्रा मण्डल के श्री रामजानकी मंदिर अतर्रा में ज्ञान प्रताप सिंह संयोजक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल मुख्य अतिथि, कालिंजर मण्डल के गुढ़ा हनुमान मंदिर में ओम प्रकाश राजपूत संयोजक व ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकांत पटेल मुख्य अतिथि , ओरन मण्डल के आर के मैरिज हाल ओरन में आशीष अनुरागी संयोजक व पूर्व प्रत्याशी अजय पटेल मुख्य अतिथि बनाये गए हैँ l - इसी प्रकार तिंदवारी मण्डल के श्याम कुंज मैरिज हाल तिंदवारी में अनूप तिवारी संयोजक व विधायक नरैनी ओम मणि वर्मा मुख्य अतिथि , पैलानी मण्डल के कालेश्वर मंदिर खप्टिहाकला में धर्मेन्द्र गुप्ता संयोजक व ब्लाक प्रमुख नरैनी मुख्य अतिथि , जसपुरा मण्डल के ब्लाक सभागार में साहब सिंह संयोजक व पूर्व विधायक नरैनी राजकरण कबीर मुख्य अतिथि , बड़ोखर मण्डल के भाजपा जिला कार्यालय कनवारा रोड में श्याम बाबू पाल संयोजक व क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बाल मुकुंद शुक्ला मुख्य अतिथि , बबेरू मण्डल के सिटी पैलेश बबेरू में सौरभ सिंह संयोजक व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मुख्य अतिथि , कामासिन मण्डल के ब्लाक सभागार में प्रदीप मिश्रा संयोजक व नगर पंचायत अध्यक्ष मटौंध मे सुधीर सिंह मुख्य अतिथि , मरका मण्डल के आर जे मैरिज हाल मरका में दिनेश निषाद संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह मुख्य अतिथि , पवैया मण्डल के मड़ी दाई मैरिज हाल में दीपक सिंह संयोजक व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरैनी हरिशचंद्र सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे l बैठक में जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत , पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना , मण्डल अध्यक्ष राजेश गुप्ता , अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष नायक , पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन , भाजपा नेता अमित सेठ भोलू , जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप तिवारी, लखन सिंह राजपूत, अनिल प्रजापति, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे l
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home