अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Diwali Festival: एनएलके इण्टर कालेज के द्वारा दिवाली ऑन कॉर्ट महोत्सव डांडिया में बढ़चढ़ कर आयोजित ?
- एनएलके इण्टर कालेज के द्वारा दिवाली ऑन कॉर्ट महोत्सव डांडिया में बढ़चढ़ कर आयोजित हजारों छात्र छात्राओं ने डांडिया में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा एनएलके इण्टर कालेज अशोक नगर प्रांगण में दिवाली ऑन कॉर्ट 2.0 महोत्सव आयोजित हुआ। छात्र छात्राओं ने गरबा एवं डाण्डिया नृत्य के धमाल के साथ विद्यालय परिसर में स्टॉल लगाए जिसमें दिवाली से संबन्धित वस्तुओं के स्टाल श्रृंगार प्रसाधन प्राइज गेम एवं फूड आइटम्स आदि के स्टाल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहें। सभी स्टॉलों का संचालन एवं संयोजन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों के निर्देशन में किया गया।स्कूली बच्चों ने डाण्डिया नृत्य एवं गरबा नृत्य के साथ-साथ श्री राम कथा का मंचन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। सीता स्वयंवर एवं श्री राम राज्याभिषेक ने सभी का मन मोह लिया।
Diwali Festival: एनएलके इण्टर कालेज के द्वारा दिवाली ऑन कॉर्ट महोत्सव डांडिया में बढ़चढ़ कर आयोजित ?
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होनें छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा का निखार होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका द्विवेदी दुर्गेश दीक्षित संचिता कपूर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी शर्मा अंकित बाजपेई प्रमुख समाजसेवी विवेक द्विवेदी अमर श्रीवास्तव प्रवीण गुप्ता अदीप शर्मा जयश्री शुक्ला ने धन्यवाद प्रेषित किया।
Diwali Festival: एनएलके इण्टर कालेज के द्वारा दिवाली ऑन कॉर्ट महोत्सव डांडिया में बढ़चढ़ कर आयोजित ?
- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी की जिला स्तरीय बैठक नौबस्ता स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने पद वितरित किए। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी लोक जनशक्ति पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़नें जा रही हैं। मौजूद पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विपिन यादव का स्वागत माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर किया।
- जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी मुख्य चिराग पासवान के विचारों तथा नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए ही पार्टी समर्पित है जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने जिला कमेटी में जिला महासचिव अलकेश मिश्रा गौरव कटियार उपाध्यक्ष विशाल द्विवेदी युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित दुबे तथा अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष जफरुद्दीन शाह को नियुक्त किया। विपिन यादव ने खुले मंच से अपने संबोधन में कहा कि हमें समाज में एकता राष्ट्रहित एवं विकास के मुद्दे पर एक साथ कार्य करना है तथा परिवार को और बड़ा विस्तार करना है। बैठक में सैकड़ों पदाधिकारियों ने पार्टी पक्ष की नारेबाजी कर सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया।