Door To Door Garbage Campaign: जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से दो शिकायतों का कराया तत्काल निस्तारण ?
- डोर टू डोर कूड़ा अभियान को और प्रभावी बनाएं…. नगरायुक्त जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से दो शिकायतों का कराया तत्काल निस्तारण सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चैहान ने नगर स्वास्थय अधिकारी को डोर टू डोर कूड़ा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग निगम के कर्मचारियों या निगम की गाड़ियों को कूड़ा न देकर खाली प्लाटों में कूड़ा डाल रहे हैं
- उन्हें चिन्हित कर उनके चालान किये जाएं। जनसुनवाई में वार्ड 39 नाजिरपुरा निवासी शिवकुमार ने खाली पडेघ् प्लाट में मौहल्ले के लोगों द्वारा कूड़ा डाले जाने की शिकायत की थी, जिस पर नगरायुक्त ने उक्त आदेश दिए। शिकायत के निस्तारण के लिए नगरायुक्त द्वारा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर प्लाट की सफाई भी करायी गयी। नगरायुक्त संजय चैहान ने जनसुनवाई में आयी शिकायतों को गंभीरता से सुना। पांच शिकायतों में से सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
Door To Door Garbage Campaign: जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से दो शिकायतों का कराया तत्काल निस्तारण ?
- इसके अलावा वार्ड 46 तोता चैक निवासी सोहन लाल ने तोता चैक में सैनी डेयरी के पास नालियों की साफ-सफाई कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियो को भेजकर तत्काल नालियों की साफ सफाई करायी गयी।
- नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में भू माफियाओं ने लोगों को एप्रूव्ड कॉलोनी के नाम पर धोखा देकर प्लाट बेचे है, ऐसे क्षेत्रों में लोगों को सच्चाई से अवगत कराएं ताकि लोग उन भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके। इसके अलावा वार्ड 21 हिम्मत नगर निवासी पूरन कुमार प्लाट में ईंटे रखकर अतिक्रमण करने, वार्ड 33 इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी सुभाष भटनागर ने कॉलोनी में सीवरेज टैंक की सफाई कराने तथा वार्ड 16 दिल्ली रोड निवासी सर्वेश कुमार ने राजकीय कॉलोनी दिल्ली रोड में अपने आवास के सामने पेड़ों की कंटाई-छंटाई सम्बंधी प्रार्थना पत्र दिए। जिनके सम्बंध में नगरायुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारियो को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home