DPS : प्रीत विहार में प्रबुद्धजन-नोडल अधिकारी ने विकसित उत्तर प्रदेश पर संवाद किया

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हापुड़
- शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों एवं नोडल अधिकारी द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) प्रीत विहार के सभागार में विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों, छात्र एवं छात्राओं के साथ उत्तर प्रदेश –विकसित उत्तर प्रदेश थीम को लेकर किया संवाद
- सभागार में उपस्थित सभी अध्यापिकाओं एवं छात्- छात्राओं से मांगे सुझाव उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश को साकार बनाने हेतु अपने-अपने विचार करें सांझा: नोडल अधिकारी
- समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज दूसरे दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं विकास भवन सभागार कक्ष में किया गया आयोजन
- ‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान का हुआ शुभारंभ, ऑनलाइन पोर्टल पर सुझाव भेज सकेंगे नागरिक
- जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों एवं अध्यापिकाओं से किया आह्वान: अपने सुझाव पोर्टल एवं QR कोड के माध्यम से भेजकर उत्तर प्रदेश विकसित -उत्तर प्रदेश अभियान में सक्रिय भागीदारी करें
- सभी वर्गों की भागीदारी से बनेगा UP का विज़न डॉक्यूमेंट, 12 सेक्टरों पर आधारित नागरिकों के सुझाव होंगे शामिल
- जनपद के नोडल अधिकारी एवं शासन से नामित प्रबुद्धजनो द्वारा अध्यापक तथा छात्र एवं छात्राओं से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मांगे सुझाव
- विकास भवन सभागार में स्वयं सहायता समूह/ महिला समूह, श्रमिक संगठनों के साथ किया संवाद: नोडल अधिकारी
- जनपद के उद्यमियों एवं व्यवसायी से उत्तर प्रदेश विकसित–उत्तर प्रदेश को सफल बनाने हेतु व्यापारियो से मांगे सुझाव:प्रबुद्धजनों
हापुड़ आज 09 सितंबर 2025
- दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS)प्रीत विहार एवं विकास भवन सभागार कक्ष में “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश” विजन डॉक्यूमेंट 2047 जन भागीदारी से निर्माण पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन जनपद के नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान lशासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत अब हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। नागरिकों की सीधी भागीदारी से न केवल योजनाएं अधिक प्रभावी बनेंगी बल्कि विकास की यात्रा में सभी वर्गों का योगदान भी सुनिश्चित होगा।

जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय ने आह्वान किया है कि सभी नागरिक इस महत्वाकांक्षी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। यह पहल हापुड़ जिले की प्राथमिकताओं, आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्रदेश की नीतियों में समुचित स्थान दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।
इस अभियान के अंतर्गत नागरिक अपने सुझाव सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ पर दर्ज कर सकते हैं। इसका विकल्प सूचना सेतु एप पर भी उपलब्ध है। पोर्टल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसे मोबाइल और कंप्यूटर, दोनों माध्यमों से आसानी से एक्सेस किया जा सके। साथ ही QR कोड स्कैन कर भी फीडबैक साझा करने की सुविधा उपलब्ध है। सुझाव देने के लिए प्रतिभागियों को पोर्टल पर मोबाईल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर विषय का चयन करना होगा और अपना विचार दर्ज कराना होगा।
यह अभियान किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है। विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, व्यापारी, उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया और आम नागरिक सभी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। उद्देश्य यह है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक अवश्य प्राप्त हो, ताकि राज्य का विजन व्यापक हो सके। सरकार चाहती है कि प्रदेश का कोई भी परिवार पीछे न रहे। QR कोड और पोर्टल के ज़रिए यह प्रक्रिया इतनी सरल बनाई गई है कि छात्र, किसान, गृहिणी या व्यापारी—हर कोई अपने विचार तुरंत दर्ज करा सकता है।
हापुड़ जैसे कृषि प्रधान जिले में इस अभियान की विशेष अहमियत है। यहां किसानों, गन्ना उत्पादकों, मेडिकल कॉलेज के छात्र, प्रोफेसर और स्थानीय उद्यमियों के सुझाव प्रदेश की विकास रणनीति को नया आयाम देंगे। साथ ही युवाओं और विद्यार्थियों की आकांक्षाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि 2047 का उत्तर प्रदेश आधुनिक तकनीक और नवाचार का नेतृत्व कर सके।
सरकार इस अभियान से प्राप्त विचारों को आधार बनाकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। यह डॉक्यूमेंट तीन प्रमुख थीमों—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति—के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा। साथ ही इसमें 12 प्रमुख सेक्टर शामिल होंगे—कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं उभरती प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन। इन सभी विषयों पर प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य के विकास की दीर्घकालिक रणनीति तय की जाएगी। यह विजन डॉक्यूमेंट न केवल वर्तमान नीतियों की दिशा तय करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास की आधारशिला साबित होगा। यही दस्तावेज़ उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाने का रोडमैप बनेगा।
अभियान को मजबूती देने और इसे सार्थक बनाने के लिए प्रदेशभर में प्रबुद्धजनों का भ्रमण प्रस्तावित है। विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जनपदों में जाकर लक्षित समूहों के साथ संवाद करेंगे। हापुड़ जिले में सेवानिवृत्त विशेष महानिदेशक श्री विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्ति शिक्षाविद श्री विगनेष कुमार , सेवानिवृत प्रोफेसर कृषि विभाग डॉक्टर सहस्त्रपाल सिंह एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं जीएस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला के दौरान विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प @2047 को लेकर डॉक्टरो, प्रोफेसर एवं अन्य उपस्थित लोगों से मांगे सुझाव। उन्होंने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश को सफल करने के लिए हर प्रदेशवासी के सहयोग की अपेक्षा सरकार द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि अभियान की अवधि 05 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक खुलकर अपने विचार रख सकेंगे। इन बैठकों का आयोजन ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में किया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ पर सुझाव भेजकर अभियान का हिस्सा बन सकते है।
इस मिशन में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी को आधार मानकर एक समृद्ध, समान और वैश्विक स्तर पर सम्मानित उत्तर प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस रणनीति के निर्माण में केवल योजनाओं और नीतियों पर ही नहीं, बल्कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, शिक्षाविदों, उद्यमियों, प्रबुद्ध वर्ग, मीडिया और आम नागरिकों की आकांक्षाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि कोई भी वर्ग पीछे न छूटे और सभी की भागीदारी से प्रदेश 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचे। नागरिकों से अपील है कि वे आगे बढ़कर अपने सुझाव अवश्य दें और “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” की इस ऐतिहासिक यात्रा के सहभागी बनें।
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 आयोजित कार्यशाला के दौरान शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम , जनपद के नोडल अधिकारी /प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, जिला अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, उप जिलाधिकारी सदर इला प्रकाश, डीपीएस स्कूल की प्रधानाध्यापक, विभिन्न कॉलेजो के अध्यापकों, छात्र –छात्राओं व अन्य स्टाफ तथा अधिकारी द्वारा कार्यशाला में प्रतिभा किया गया ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता