Electrical systems : बिजली घर पर इस समय बिजली की व्यवस्था बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही

- 72 घंटे में तीन बार ब्रेकडाउन,सही पेट्रोलिंग नहीं या वजह कुछ और
- अपने मन माने तरिके से बिजली चला रहे है बिजली विभाग..
- सहारनपुर:- (तीतरो )बिजली घर पर इस समय बिजली की व्यवस्था बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही है। पिछले 72 घंटे में 33 केवीए की लाइन तीन बार ब्रेकडाउन में जा चुकी है। इसमें विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता साफ नजर आ रही है। या तो पेट्रोलिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है या इसकी वजह कुछ और हो सकती है। अगर सूत्रों की माने तो संविदा कर्मियों में भी इस समय दो भाग है जिसके कारण राजनीतिक द्वेष आपस में बना हुआ है अगर बात करें तो कुछ संविदा कर्मी केवल राजनीतिक करने के लिए ही बिजली घर पर तैनात हैं उन्हें किसी कार्य से कोई मतलब नहीं है
- विभागीय अधिकारियों द्वारा अगर उनको निर्देशित भी किया जाता है तो वह उसकी केवल टालमटोल तक ही सीमित रह जाते हैं। लाइन पेट्रोलिंग के नाम पर कुछ लाइनमैन कार्य करते हैं लेकिन कुछ लाइनमैन अपने काम को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। सूत्रों से हमें यह भी ज्ञात हुआ है की बड़ी लाइन में फॉल्ट आने का एकमात्र कारण पेट्रोलिंग है। अगर सही तरीके से लाइन की पेट्रोलिंग की जाए पेड़ों को हटाया जाए तो शायद यह स्थिति उत्पन्न ना हो। स्थिति उत्पन्न होने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है जहां पर किसानों से लेकर ग्रामीणों तक बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
Electrical systems : बिजली घर पर इस समय बिजली की व्यवस्था बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही - अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर यह उदासीनता क्यों है। अपने कार्य को अंजाम क्यों नहीं दिया जा रहा है। लाइन का ब्रेकडाउन जैसे ही खत्म होता है। थोड़ी देर बाद लाइन चलने के बाद फिर ब्रेकडाउन में जाती है यह स्थिति स्पष्ट नहीं है कि आखिरकार इसके पीछे क्या रहस्य है अब देखने वाली बात यह होगी के बिजली आपूर्ति को निर्बाध रूप से चलाने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा क्या कड़े कदम उठाए जाएंगे क्योंकि इस स्थिति की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।
क्या बोले अधिशासी अभियंता नकुड बार-बार फाल्ट आने का कारण लाइन की लंबाई ज्यादा होना है पेड़ भी हैं पहले से स्थिति में सुधार हुआ है और सुधार किया जाएगा!!!
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)