Electricity Department : गांव घ्याना व चन्देना कोली में चला विधुत विभाग का चाबुक, काटे 76 कनेक्शन

- विधुत उपभोक्ता बकाया बिल जमा करे अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही: एसडीओ संतोष कुमार
- तल्हेडी बुजुर्ग: विधुत बिल बकायदारो के विरुद्ध विधुत विभाग द्वारा कडी कार्यवाही करते हुए करीब 76 कनेक्शनों पर चाबुक चलाया गया,इस दौरान विधुत विभाग की संयुक्त कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा।
- प्राप्त जानकारी:- के अनुसार बुधवार को तल्हेडी विधुत उपखण्ड अधिकारी सन्तोष कुमार व जेई बबलू कुमार ने विधुत बकायदारों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के गांव घ्याना व चन्देना कोली मे कड़ी कार्रवाई की।इस दौरान विधुत विभाग ने गांव घ्याना में करीब 46 कनेक्शन व चन्देना कोली में 30 कनेक्शन काटकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा दिया। तल्हेडी उपखण्ड अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि एक लाख से ऊपर बकाया भुगतान ना करने वाले करीब 8 विधुत उपभोक्ताओं व पचास हजार व दस हजार से अधिक तकरीबन 68 विधुत कनेक्शन धारकों के कनेक्शन काटे गए है।
- बकायदारों:- को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शन काटे गए हैं वह बिल जमा कराए तभी विधुत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उधर जेई बबलू कुमार का कहना है कि कई बार ग्रामीणों को बकाया बिल जमा कराने के लिए निर्देश दिए गए थे,उसके बावजूद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं कराया गया है। उन्होंने विधुत उपभोक्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि जिन धारकों पर बिल बकाया है वह जल्द से जल्द बकाया बिल जमा कराए अन्यथा उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विधुत विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बाबू रामआशीष ,रोहित व मोहिद खान के साथ लाइनमैन विजय और बंटी सम्मिलित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)