Encounter : यूपी में गोली चली धांय-धांय, बदमाश करते रहे टांय-टांय, पुलिस ने एक ही रात में कर दिए इतने एनकाउंटर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ बुधवार रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक चोर गिरफ्तार हो गया. वहीं दूसरा साथी चोर फरार हो गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चोर के बीच यह मुठभेड़ हुई है. पुलिस को देखते ही चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. वहीं जब पुलिस ने जवाब फायरिंग की तो इस दौरान एक चोर के पैर में गोली जा लगी, जिसकी पहचान निसार के रूप में हुई है. पुलिस ने निसार को गिरफ्तार कर उसे उपचार के लिए बांगरमऊ CHC अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है. बदमाश निसार पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. बीते दिनों बेहटा मुजावर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बेहटा मुजावर क्षेत्र के गौसापुर नहर के पास का मामला है.
बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से मुठभेड़. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ गाज़ियाबाद निवासी शातिर जावेद. जावेद का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, तलाश जारी. पुलिस का दावा है कि जावेद शातिर चोर है. आरोपी के ख़िलाफ़ 9 मामले दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस और स्प्लेंडर बाइक बरामद. अस्पताल भेजा गया शातिर, चेकिंग के दौरान थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में ककोड़ रोड पर हुई मुठभेड़.
वहीं गाजीपुर जिले में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नसरतपुर मोड़ पर मुठभेड़. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश घायल. घायल बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बदमाशों से तमंचे,कारतूस, चोरी की बोलेरो बरामद. पकड़े गए बदमाश वाहन चोरी के धंधे में थे लिप्त.
