Everyone is shocked : हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है

- गाजियाबाद:- के डासना निवासी फुरकान अली पुत्र अली मोहम्मद 12 वर्षीय हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में अपने जीजा के पास रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रहा था बीती 9 जुलाई को अली के जीजा का फोन यानी जीजा ने अपने ससुराल में फोन किया अली की तबीयत अचानक खराब हुई है और उसकी मौत हो चुकी है अली की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहरा मच गया।
- कुछ ही समय बाद अली का जीजा शहजाद जो मदरसे में मौलवी है अली के शव को लेकर डसना पहुंच गया उसने बताया अली की तबीयत खराब थी किसी के चलते उसकी मौत हो गई कुछ लोगों ने अली के कपड़े उतार कर देखा तो अली के शरीर पर चोट के निशान थे साथ ही शरीर को देखकर अन्य चौंकाने वाले सबूत देखने में नजर आ रहे थे ऐसे लग रहा था जैसे अली के साथ कुछ गलत हुआ है यानी अली के साथ कुकर्म जैसी घटना घटी है जिसके चलते अली के विरोध करने पर मारपीट कर मौत की गई है अब मृतक 12 वर्षीय अली के परिवार के लोगों ने थाना हाफिजपुर में जीजा के खिलाफ शिकायत दी है तो वही आरोपी जीजा फुरकान मौके से फरार है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)