Expressed grief over the death : ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजीत पवार के निधन पर जताया दुः

चंडीगढ़।
- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान हादसे में निधन होने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है, आज सुबह जब ये सूचना मिली तो पूरे देश में शोक की लहर है। इसके अलावा, एसवाईएल के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री के ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भी हरि के प्रदेश से है और हरि सबको साथ लेकर चलने का संदेश देते हैं।
- आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपनी और हरियाणा की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एसवाईएल को लेकर बयान कि हम कन्हैया के वंशज है जो दुश्मनों को भी पानी पिलाते है, हरियाणा तो फिर भी हमारा दोस्त है पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भगवंत मान के मुंह से यह अच्छी बात निकली है और हम भी हरि के प्रदेश से है और हरि सबको साथ लेकर चलने का संदेश देते है।

वीबी-जी राम जी (मनरेगा) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि
- देश को फिर से राजा महाराजाओं में धकेला जा रहा है, पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को मनरेगा का भूत चिमड़ गया है। स्कीमें दुरुस्त की जाती है, नाम भी बदले जाता है लेकिन कांग्रेस को स्कीम से दिक्कत नहीं बल्कि नाम के दो शब्दों से दिक्कत है। जिनमें पहला शब्द विकास उससे कांग्रेस को तकलीफ है क्योंकि कांग्रेस ने कभी विकास किया ही नहीं। पचास साल इनका राज रहा, न ढांचागत सुविधा दी न ही यह गरीबी मिटा सके।
- दूसरा इनको कष्ट है राम से राम जी से इनको पूरी जिंदगी कष्ट रहेगा क्योंकि कण कण में भगवान श्रीराम बसते है श्रीराम से इनको तकलीफ है। इन्होंने वहां पर प्रभु राम का मंदिर नहीं बना सके और राहुल गांधी आज तक वहां दर्शन करने तक नहीं गए।
हरियाणा प्री-बजट मीटिंग में विपक्ष के किसी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने के मामले को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार ने बहुत प्रजातांत्रिक तरीके से बजट बनाने के लिए प्री-बजट मीटिंगों का दौर शुरू किया है, जिसमें सभी विधायक व सांसदों को बुलाया गया था। मगर विपक्ष में से कोई भी नहीं आया। उन्होंने कहा मुझे लगता है या विपक्ष को बजट आता नहीं या बजट बारे इन्हें कोई जानकारी नहीं है।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cZ
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता