expressing displeasure : राजस्व वसूली की कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त ?
राजस्व वसूली के लिय आरसी को तहसील स्तर पर लम्बित ना रखे -जिलाधिकारी
राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों को आरसी जारी करते हुए राजस्व प्राप्त करें
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का करें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
सीएम डैशबोर्ड की रैंक में लाए सुधार
- हापुड़ जनपद में कर–करेत्तर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को वसूली के संबंध में नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए।
- जिलाधिकारी ने कहा की सभी एसडीएम अपने अपने तहसील क्षेत्र मे बड़े बकायदारों को आरसी जारी करते हुए राजस्व जमा कराना सुनिश्चित करेंगे उन्होने सख्त निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अपने स्तर पर बैठक करके तहसील में लंबित पड़ी आरसी का जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए राजस्व में बढ़ोतरी करें।
- वसूली समीक्षा पर लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए लक्ष्य के अनुरूप हो वसूली। समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लिय आरसी को तहसील स्तर पर लम्बित ना रखे साथ ही अगली बैठक से पूर्व वसूली पर बेहतर परिणाम नजर आना चाहिये। जिलाधिकारी ने विभाग से प्राप्त लक्ष्यों को हर हालत मे निर्धारित अवधि मे पूर्ण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ता से शत प्रतिशत फीडबैक की रिपोर्ट अवश्य प्राप्त कर ले। आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण से पूर्व शिकायतकर्ता से फीड बैक प्राप्त करें उसके उपरांत ही आइजीआरएस पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाए। जिससे कि आइजीआरएस पोर्टल पर जनपद की रैंक प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम ने कहा की राजस्व वसूली तथा अन्य संदर्भ को सीएम पोर्टल से जोड़ दिया गया है जिससे जनपद की रैंकिंग निर्धारित होती है अतः राजस्व वसूली में तेजी लाएं। उन्होने राजस्व वाद जैसे धारा 67, धारा 116, धारा 80, धारा 24 आदि के निस्तारण मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
- जिलाधिकारी ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर–करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
- बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग में सुधार की आवश्यकता है तथा सीएम डैशबोर्ड पर जो भी शिकायत पेंडिंग है उसका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद की स्थिति बेहतर हो सके। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से जनपद की खराब रैंक को लेकर करें निर्देश दिए गए की आगामी बैठक से पूर्व सभी विभागों की रैंक में सुधार होना चाहिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा सन्दीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, तहसीलदार गढ़, तहसीलदार हापुड़, जिला आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी, तथा अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहेे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home