Extinguished by pouring : जमीन का केस हार गया था, पुलिसकर्मी ने कपड़ा-मिट्टी डालकर बुझाया

काशी में तहसील में बुजुर्ग ने खुद को आग लगाई
वाराणसी:- में जमीन का केस हारने के बाद बुजुर्ग ने तहसील परिसर में खुद को आग लगा ली। शुक्रवार दोपहर बुजुर्ग तहसील पहुंचा। बैग में बोतल में पेट्रोल रखा हुआ था। अचानक उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
वकील और पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसने माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद वह चिल्लाते हुए इधर-उधर दौड़ने लगा। पुलिसकर्मियों और वकीलों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक बुजुर्ग 50 फीसदी जल चुका था। पुलिस ने उसे CHC में भर्ती कराया है। पूरा मामला राजातालाब तहसील का है।
वशिष्ठ नारायण गौड़ मिर्जामुराद के जोगापुर के रहने वाले हैं। उनकी 122 बीघा जमीन को लेकर पड़ोसी अरविंद बाबू से विवाद चल रहा है। इस संबंध में तहसील में मुकदमा चल रहा था, लेकिन कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया। इसके बाद उन्होंने DM के यहां अपील की, लेकिन DM ने उनकी अपील निरस्त कर दी। इसके बाद बुजुर्ग आज तहसील पहुंचे और खुद को आग लगा दी।

वाराणसी। राजातालाब तहसील में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। तहसील परिसर में बुजुर्ग ने खुद को आग लगाई और चारों ओर वह दौड़ने लगे तो परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिसकर्मी ने कपड़ा-मिट्टी डालकर आग बुझाया और बुजुर्ग को सीएचसी ले जाया गया। इसके बाद एसडीएम ने उनको बीएचयू में भर्ती कराया है।
वाराणसी में जमीन का केस हारने के बाद बुजुर्ग ने तहसील परिसर में खुद को आग लगा ली तो परिसर में बुरी तरह हड़कंप की स्थिति हो गई। शुक्रवार की दोपहर बुजुर्ग तहसील में अपने बैग में बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। इस दौरान अचानक उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया और आग लगाकर बुजुर्ग के परिसर में भागने की वजह से भगदड़ की स्थिति हो गई।