Extra Crowd : बरेली 15 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ ?

- बरेली 15 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 मार्च, 2025 से 30 जून, 2025 तक प्रतिदिन कासगंज -टनकपुर- कासगंज रेल खण्ड पर एक जोड़ी माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल सवारी गाड़ी संख्या 05451/05452 का निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार किया जाएगा:-
- मेला स्पेशल 05451 कासगंज-टनकपुर सवारी गाड़ी कासगंज से 5.00 बजे, कासगंज सिटी से 05.10 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 05.18 बजे, सोरों 05.24 बजे, मानपुर नगरिया से 05.34 बजे, कछला ब्रिज से 05.45 बजे, कछला हाल्ट से 05.50 बजे, बितरोई से 05.56 बजे, उझानी से 06.09 बजे, शेखूपुर से 06.19 बजे, बदायूँ से 06.30 बजे, मल्लन नगर से 06.39 बजे, घटपुरी से 06.46 बजे, करतौली से 06.55 बजे, मकरन्दपुर से 07.02 बजे, बमियाना से 07.13 बजे, रामगंगा से 07.27 बजे, बरेली जंक्शन से 07.45 बजे, बरेली सिटी से 08.03 बजे, इज्जतनगर से 08.16 बजे, दोहना से 08.30 बजे, भोजीपुरा से 08.41 बजे, दिबनापुर से 08.54 बजे, सेथल से 09.01 बजे, बिजौरिया से 09.10 बजे, शाही से 09.20 बजे, ललोरीखेड़ा से 08.28 बजे, पीलीभीत से 10.00 बजे, न्योरिया हुसैनपुर से 10.20 बजे, मझोला पकड़िया से 10.33 बजे, खटीमा से 10.58 बजे, बनबसा से 11.40 बजे, प्रस्थान कर टनकपुर 12.00 बजे पहुँचेगी।
- जबकि वापसी में मेला स्पेशल 05452 टनकपुर -कासगंज सवारी गाड़ी टनकपुर से 13.40 बजे, बनबसा से 14.00 बजे, खटीमा से 14.30 बजे, मझोला पकड़िया से 14.58 बजे, न्योरिया हुसैनपुर से 15.20 बजे, पीलीभीत से 15.50 बजे, ललोरीखेड़ा से 15.58 बजे, शाही से 16.08 बजे, बिजौरिया से 16.25 बजे, सेंथल से 16.38 बजे, दिबनापुर से 16.45 बजे, भोजीपुरा से 17.05 बजे, दोहना से 17.12 बजे, इज्जतनगर से 17.35 बजे, बरेली सिटी से 17.55 बजे, बरेली जंक्शन से 18.10 बजे, रामगंगा से 18.22 बजे, बमियाना से 18.35 बजे, मकरन्दपुर से 18.44 बजे, करतौली से 18.52 बजे, घटपुरी से 19.01 बजे, मल्लन नगर से 19.07 बजे, बदायूँ से 19.19 बजे, शेखूपुर से 19.26 बजे, उझानी से 19.34 बजे, बितरोई से 19.55 बजे, कछला हाल्ट से 20.01 बजे, कछला ब्रिज से 20.06 बजे, मानपुर नगरिया से 20.20 बजे, सोरों से 20.42 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 20.50 बजे, कासगंज सिटी से 21.03 बजे, प्रस्थान कर कासगंज 21.20 बजे पहुँचेगी।
- इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home