Fatehpur Unit: गंगा समग्र फतेहपुर इकाई ने मनाया विश्व नदी दिवस 2024 ?
- फतेहपुर आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को गंगा समग्र की फतेहपुर इकाई द्वारा 24 सितंबर 2024 को विश्व नदी दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर विश्व नदी दिवस पर गई गोष्ठी आयोजित की गई । आर.एस.एक्सल एकेडमी,पक्का तालाब फतेहपुर में हुई गोष्ठी में गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य एवं बेतवा विभाग के प्रमुख श्री कुलदीप सिंह भदोरिया जी ने गंगा गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला संयोजक श्री धीरज राठौर ने बताया कि विश्व नदी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा सन 2005 से मनाया जा रहा है तथा यह प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण हेतु छात्रों को सजक किया एवं आम जनमानस में नदियों के प्रति घट रही आस्था पर प्रकाश डाला । गंगासागर के जिला कार्यकारिणी के पाव प्रमुख श्री दिनेश श्रीवास्तव जी ने रामायण में उद्धत नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र जी ने गंगा समग्र की इकाई को आश्वासन दिया कि वह विद्यालय में एक गंगा टास्क फोर्स का गठन करेंगे और छात्रों को नदियों की स्वच्छता हेतु घाटों पर भ्रमण करायेंगे। कार्यक्रम के अंत में कानपुर प्रांत के जैविक कृषि प्रमुख श्री कपिल कुमार दुबे ने नदियों को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प दिलाया तथा जिला सहसंयोजक श्री देवनारायण मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Fatehpur Unit: गंगा समग्र फतेहपुर इकाई ने मनाया विश्व नदी दिवस 2024 ?
- इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर एवं महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर में संपन्न हुए। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में कार्यक्रम का संचालन गंगा वाहिनी के प्रांत सह संयोजक सुयश गौतम ने किया। https://andekhikhabar.com/kanpur-kidwai/
- अतिथि के रूप में उपस्थित गंगा समग्र की वृक्षारोपण प्रमुख श्रीमती कविता रस्तोगी ने नदियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डालते हुए जनपद वासियों से आग्रह किया कि वह पूजन सामग्री एवं मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित ना करें । इससे नंदियों में प्रदूषण बढ़ता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री अरुण जी ने विश्व नदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा गंगा समग्र द्वारा नदियों की स्वच्छता हेतु किया जा रहे प्रयास की सराहना की। उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया कि वे आने वाली पीढ़ी को नदियां देखने को मिल सके इसलिए हमें आज ही उन्हें प्रदूषण मुक्त एवं गंदगी मुक्त करने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। https://youtu.be/RtMd7wIRgH0
Fatehpur Unit: गंगा समग्र फतेहपुर इकाई ने मनाया विश्व नदी दिवस 2024 ?
- महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर कार्यक्रम का संचालन करते हुए बेतवा गंगा समग्र के बेतवा विभाग प्रमुख श्री कुलदीप सिंह भदोरिया ने नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण के कर्म पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद त्रिपाठी जी ने छात्रों छात्रों से अपील की कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखें क्योंकि गंदगी कहीं ना कहीं से बहकर नदियों में पहुंच रही है । महर्षि विद्या मंदिर में उपस्थित विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति फतेहपुर के अध्यक्ष एवं नेहरू युवा केंद्र टीसी के संचालक समाजसेवी श्री राजेंद्र कुमार साहू ने विश्व नदी दिवस के अवसर पर बताया कि हमें दूसरे देशों में एवं अन्य जनपदों में नदियों की सफाई से पहले अपने जनपद फतेहपुर की सीमा में स्थित सभी छोटी बड़ी नदियों के जीवनोद्धार हेतु मिलकर प्रयास करना होगा तथा जनपद की सीमा में गिर रहे जल स्तर पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि फतेहपुर जनपद में भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा बढ़ रही है।
- इसका मुख्य कारण भूगर्भ के अंदर घट रही जल की मात्रा है। यदि हम आज जल को संरक्षित नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत भीषण जल संकट से जूझने लगेगा। कार्यक्रम के अंत में गंगा सेविका का की प्रांत सहसंयोजिका श्रीमती रीता सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में गंगा समग्र की पूरी टीम के साथ गंगा सेविका की जिला संयोजिका श्रीमती साधना चौरसिया एवं सहसंयोजिका श्रीमती गिरिजा सिंह जिला कार्यकारिणी की छात्र जागरण प्रमुख श्रीमती पुष्पा जी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।