Father of the Nation Mahatma Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि०रा० संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित उपस्थित अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए।
Father of the Nation Mahatma Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
- जिलाधिकारी महोदय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। दो महान विभूतियों को याद करते है हुए उनके दिए गए संकल्प को याद करते हुए आत्मसात करें। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के सहारे से आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों के द्वारा देश को नई दशा एवं दिशा देने का कार्य किया गया। गांधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा से सजग रहे। उनका विश्वास था कि सिर्फ आजादी का महत्व तब तक नही है जब तक कि सभी व्यक्ति उच- नीच ,नशा मुक्ति और श्रम का महत्व न समझ जाएं। समाज मे निहित बुराई अधिक थी उनका खत्म करने ,महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। https://andekhikhabar.com/dm-chamber/
Father of the Nation Mahatma Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
- उन्होंने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के संघर्ष, आदर्श एवं चिंतन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा की उनके आदर्श और सादगी भरा जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। आज सम्पूर्ण विश्व में महात्मा गांधी का जन्मदिवस विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका हम सभी भारतीयों को गर्व है।
गिरफ्तार अभियुक्त राशिद उपरोक्त पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत
Father of the Nation Mahatma Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि गांधी जी के सादगी से भरा जीवन सभी लोगों के लिए आदर्श है। उन्होंने अहिंसा को शस्त्र के रूप में प्रयोग किया । कुटीर एवं स्वदेशी समान के प्रयोग पर जोर दिया। उनके व्यक्तित्व एवं उनके आदर्शों को जीवन में उतार लिया जाय तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहे जिस पद पर हो अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें, यही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया गया साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।