Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े ?

Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े

Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े ?
Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े ?
  • थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के अभियोग में वांछित व 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त घायल सहित कुल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
  • गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 बिना नम्बर प्लेट की बलेनो कार बरामद।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थाना प्रभारी मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.03.2024 को वादी अंकुर पुत्र मनोज निवासी ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरे छोटे भाई आयूष का यूनियन बैक का ए.टी.एम. कार्ड पिन बनाते समय ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 75 हजार रूपये निकाल रूपये अज्ञात द्वारा निकाल लिये गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 36/24 धारा 420,379,411,34 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
दिनांक 08/09.07.25 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस सम्भलहेडा से कुतुबपुर जाने वाले रास्ते पर नहर पटरी के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी चैकिंग के दौरान 01 कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी का पीछा किया गया तो बदमाश गाडी सड़क किनारे छोड पुलिस टीम पर फायर करते हुए खेत में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा शेष 03 अभियुक्तगण को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 बिना नम्बर प्लेट की बलेनो कार बरामद किये गये है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 141/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े ?
Four accused including the prize : थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत चार अभियुक्त पकड़े ?

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. बिट्टू पुत्र रमेश निवासी ग्राम डाटा थाना हांसी जनपद हिसार हरियाणा हाल निवासी जगदीश कालोनी थाना हांसी जनपद हिसार हरियाणा(घायल)
2. विक्रम पुत्र रामनिवास नि0 ग्राम पाली थाना नारनोद जनपद हिसार हरियाणा।
3. विकास पुत्र सतवीर नि0 ग्राम पाली थाना नारनोद जनपद हिसार हरियाणा।
4. रोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम डाटा थाना हांसी जनपद हिसार हरियाणा हाल निवासी जगदीश कालोनी थाना हांसी जनपद हिसार हरियाणा।

बरामदगी का विवरण-
✅ 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
✅ 03 चाकू नाजायज।
✅ 01 बिना नम्बर प्लेट बलेनो कार।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त द्वारा बताया कि मैने दिनांक 01.03.2024 को एटीएम कार्ड बदलकर 75,000/- रूपये निकाले थे तथा अपने साथी विक्रम, विकास व रोहित के साथ में धोखे से एटीएम बदलकर पैसे निकालने का काम करता हूं। निकाले गये पैसो को हम लोग आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 36/24 धारा 420/379/411/34 भादवि थाना मीरापुर(वांछित)
2. मु0अ0सं0 48/24 धारा 34/379/ 411/420 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 88/24 धारा 419/420 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चंदौली
4. मु0अ0सं0 207/24 धारा 379 भादवि थाना कैण्ट जनपद बरेली
5. मु0अ0सं0 233/24 धारा 34/ 379/ 411/ 420 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ
6. मु0अ0सं0 234/24 धारा 34/379/411/420 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ
7. मु0अ0सं0 60/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना टीपी नगर जनपद मेरठ
8. मु0अ0सं0 54/22 धारा 379/420/201/411/120बी भादवि थाना शहर मोरिन्दा जनपद रुपनगर पंजाब
9. मु0अ0सं0 639/21 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना राजा पार्क जनपद दिल्ली
10. मु0अ0सं0 141/25 धारा 109(1) बीएनएस थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह वर्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
2. निरीक्षक श्री राजीव चौधरी सर्विलांस सैल, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री सपन चौधरी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 804 विकास चौधरी सर्विलांस सैल, मुजफ्फरनगर।
6. का0 938 रोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 1251 अंकित नागर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
8. का0 787 मोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
9. का0 168 नितिन कुमार सर्विलांस सैल, मुजफ्फरनगर।

नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना मीरापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/24 धारा 420/379/411/34 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

 

Check Also

Buses are being stopped : हरिद्वार को जाने वाली बसों को रोका जा रहा ?

Buses are being stopped : हरिद्वार को जाने वाली बसों को रोका जा रहा ?

Buses are being stopped : हरिद्वार को जाने वाली बसों को रोका जा रहा   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *