Free Camps : कान्हा मल्टी हॉस्पिटल में 250 चश्मों का निःशुल्क वितरण और 25 मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क ?

कान्हा मल्टी हॉस्पिटल में 250 चश्मों का निःशुल्क वितरण और 25 मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए गए
300 से अधिक जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क कैंप का लाभ
- आज दिनांक 23 जून 2025 दिन सोमवार को कान्हा मल्टी हॉस्पिटल लोहिया पुल गायत्री नगर बांदा में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड चित्रकूट के सहयोग से नि:शुल्क कैम्प में के माध्यम से 250 नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया और 25 मोतिया बिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क हेतु भर्ती किया गया कान्हा मल्टी हॉस्पिटल के प्रबंधक सुरेश गुप्ता कान्हा जी ने बताया कि श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के स्पेशलिस्ट डाक्टरों के सहयोग से कान्हा मल्टी हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैम्प लगवाया गया जिसमें 300 मरीजों का पंजीयन हुआ जिसमें 275 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया गया और 25 मोतिया बिंद के ऑपरेशन हेतु भर्ती हुए जिनका ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा रहा है।

- सुरेश कान्हा जी के द्वारा समय-समय पर हर तरीके सेवाओं का निःशुल्क आयोजन किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जो जरूरतमंद हो लाभान्वित हो सकें। सुरेश जी अपने संबोधन में कहा कि मैं अपने बांदा जनपद के हर जरूरत मन्दों को ज्यादा से ज्यादा नि:शुल्क लाभ दिला दिलाने का पूरा प्रयास करता हूं और आगे करता रहूंगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कान्हा मल्टी हॉस्पिटल के सहयोगी डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव ,डाoए के सिंह , आरती यादव,जितेंद्र मिश्रा , राजा गुप्ता,राम सुफल साहू , अमित सेठ भोलू ,(समाजसेवी)सुनील सक्सेना,मूलचंद यादव आदि लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। एवं इस विशाल कैंप में सभी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home