Full at the start : केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल ?

Full at the start : केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल ?

Full at the start : केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल ?
Full at the start : केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल ?

केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल हो गई……..!!

इस दौरान 7650 टिकटों की बुकिंग हुई, जिसमें यात्रियों की संख्या 23150 है।

दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा 8 अप्रैल से शुरू हुई थी।

जिसकी जिम्मेदारी IRCTC को दी गई है।

इस दौरान करीब 12 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोला गया।

यह वेबसाइट 31 मार्च तक बुकिंग के लिए खोली गई थी।

लेकिन पहले ही दिन पूरे माह के हेली टिकट की बुकिंग हो गई।

ऐसे में अब 31 मई तक किसी भी दिन के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है।

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) के कपाट दो मई से खुलने जा रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पांच घंटे के भीतर फुल हो गई. IRTC ने मंगलवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों  की बुकिंग (Helicopter Ticket Booking) के लिए वेबसाइट ओपन की. कुछ ही घंटों में पूरे मई महीने की टिकट बुक हो गए. इस दौरान कई यात्रियों को टिकट बुक न होने की वजह से निराश होना पड़ा.

प्रति यात्री आने-जाने का किराया

  • गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
  • फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
  • सिरसी से केदारनाथ-6060

पूरे महीने के टिकट 5 घंटे में बुक

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने 2 से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की तारीख 8 अप्रैल तय की थी. इसके आधार पर ही IRTC ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला था. शाम पांच बजे तक पूरे महीने की हेली टिकट फुल हो गईं. कई यात्री अलग-अलग तिथियों में हेली टिकट बुक कराने के लिए 12 बजे से लैपटॉप खोल कर बैठ गए थे. लेकिन जब तक टिकट के लिए जानकारी भरने के बाद पेमेंट मोड तक पहुंचते तब तक सभी टिकट बुक हो चुके थे, जिससे उन्हें मायूस होना पड़ा.

टिकट फुल, यात्री मायूस, अगली तारीख का इंतजार

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि IRCT की अधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है. वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल हो चुकी हैं. आगे की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग की दोबारा से तारीख तय की जाएगी.

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

you will get ration card : योगी सरकार की बड़ी पहल, ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशनकार्ड ?

you will get ration card : योगी सरकार की बड़ी पहल, ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशनकार्ड ?

you will get ration card : योगी सरकार की बड़ी पहल, ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *