Gadar 3 : बॉर्डर 2 छोड़िए जल्द गदर 3 से गर्दा उड़ाएंगे सनी देओल, शूटिंग पर ये धांसू अपडेट आ गया

सनी देओल पूरी तरह से तैयार हैं.
- अब अगले कुछ सालों में बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों में दिखेंगे. जिनका हिट-फ्लॉप होना अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता. पर यह फिल्में सनी पाजी के करियर में एक बड़ा बदलाव जरूर लाएंगी. वो अलग-अलग तरह के रोल ट्राई कर रहे हैं, जो बड़ी बात है. जिस फिल्म से उनके लिए पूरा माहौल बदल गया, वो है- गदर 2. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा छापा. अब बारी है ‘बॉर्डर 2’ की. पर उससे पहले ही एक धांसू अपडेट मिला है उनकी Gadar 3 को लेकर.
- हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया. इस दौरान अमीषा पटेल के साथ मनमुटाव को लेकर बात की. साथ ही ‘गदर 3’ में तारा-सकीना की जोड़ी होगी या नहीं, उस पर कहा कि- सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा हैं. साथ ही कहा कि फिल्म का अब फैन्स को लंबा इंतजार नहीं करना होगा.