Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद, उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश  ?

Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद, उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद/उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश 
Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद/उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

 

  • फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद/उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्तगण को थाना नई मण्डी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये कीमत के विभिन्न ब्रांडेड कंपनी (इफको, दयाल, आईपीएल, एफएमसी आदि) का नकली खाद/उर्वरक,खरपतवारनाशक, कीटनाशक खाद बनाने व पैकिंग करने के उपकरण आदि, जेनरेटर व एक बोलेरो पिकअप बरामद।
  • श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यानाराण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव, थाना प्रभारी नई मण्डी एवं एसओजी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।
  • घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 12.07.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिलाजुड्डी जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा श्रीराम एग्रो आर्गेनिक इण्डस्ट्रीज नाम से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री लगायी है तथा वहां पर भारी मात्रा में नकली खाद, उर्वरक आदि बनाये जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जिला कृषि अधिकारी को दूरभाष के जरिये सूचना दी गयी।
  • कुछ समय पश्चात जिला कृषि अधिकारी मय टीम के वहां पहुंचे। पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर कुछ लोग नकली खाद बनाने का कार्य कर रहे थे तथा तैयार खाद व उर्वरक को पिकअप में लाद रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को भागने का मौका दिए बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
  • गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रान्डेड कम्पनी (इफको, दयाल, आईपीएल, एफएमसी आदि) का तैयार नकली खाद/उर्वरक, हर्बीसाईड व पेस्टीसाईड, नकली खाद बनाने के उपकरण, रसायन, पैंकिग मशीन, खाली पैकेट व एक बोलेरो पिकअप बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जिला कृषि अधिकारी श्री राहुल सिंह तेवतिया से प्राप्त तहरीर के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
    1. रमेशपाल पुत्र रघुवीर सिहं निवासी बच्चन सिहं कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, उम्र करीब 55 वर्ष।
    2. आसिफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, उम्र करीब 23 वर्ष।
    3. आरिस पुत्र अकबर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी मु0नगर, उम्र करीब 19 वर्ष।
    4. सलीम पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, उम्र करीब 25 वर्ष।
    5. रियासत पुत्र हसन निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर, उम्र करीब 32 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 339/2025 धारा 318(4)/336(2)/336(3)/336(4)/340(2)/345(2)/345(3) बीएनएस व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम खण्ड 7/8/19(C)(2) उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियन्त्रण आदेश 1985, 63/65 कापीराईट अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण- कीमत लगभग 40 लाख रुपये
➡ एक अदद मिक्सिगं मशीन मय ईन्जन, एक अदद जनरेटर , दो तस्ले , दो बेलचा , एक फावडा , दो छलने , एक पैकेट सील करने वाली मशीन , एक बोरी सिलने वाली मशीन , एक इलेक्ट्रोनिक तराजू , 6 खाली बाल्टी
➡ 77 बैग एम0ओ0पी0 आईपीएल ब्राण्ड उर्वरक (भरे हुए)।
➡ 11 खाली बैग आईपीएल ब्राण्ड एमओपी
➡ एक बुलेरो पिकअप नं0 यूपी 12 बी0टी0 6667
➡ 11 बैग इफको जिंक फर्टिलाईजर जिंक सल्फेट मोनो हाईड्रेट (भरे हुए)
➡ 107 बैग जिप्सम दाना (भरे हुए)
➡ 11 बैग नमक (भरे हुए)
➡ 12 बैग फटेरा रसायन (भरे हुए)
➡ 35 बैग कार्वोफ्यूरान (भरे हुए)
➡ 7 बैग निदान कार्पेट हाईडाक्लोराईड (भरे हुए)
➡ 3 बैग दयाल मोनो जिंक (भरे हुए)
➡ 7 बैग फ्यूरोडॉन 3जी (भरे हुए)
➡ 45 बैग वर्टाको (भरे हुए)
➡ 50 पैकेट खाली वर्टाको
➡ 42 पैकेट खाली रिजेन्ट कम्पनी के बायर कम्पनी
➡ 265 पैकेट खाली फटेरा
➡ 47 पैकेट खाली दयाल मोनों जिंक
➡ 142 बैग खाली श्रीराम कैल्शियम सल्फेट
➡ 100 बैग खाली इफको कम्पनी
➡ 150 बैग खाली श्रीराम बायोकेन जैम
➡ 140 बैग छोटे बडे क्रिस्टल कम्पनी
➡ 45 खाली बैग दयाल मोनो जिंक
➡ 40 बैग खाली इफको जिंक फर्टिलाईजर
➡ 40 बैग धरती कुबेर खाली
➡ 410 बैग खाली पुराने बिना किसी कम्पनी के लेबल के
➡ 02 ड्रम प्लास्टिक के केमिकल के
➡ एक बडा नीला ड्रम जिसमे कैमिकल (APSURF) भरा है
➡ एक बैग लाल रंग का पाउडर (डाई)
➡ 79 खाली गत्ते जिनपर फटेरा कम्पनी का लेबल प्रिन्ट है
➡ 50 गत्ते खाली पेटी जिसपर कोई लेबल नही है
➡ एक टेपिंग मशीन (डिब्बा पैक करने वाली)

गिरफ्तार अभियुक्त रमेशपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 1111/019 धारा 420/465/467/468/469/471 भादवि0 व 63/65 कापीराईट एक्ट 19577 थाना को0नगर मु0नगर ।
2. मु0अ0सं0 582/021 धारा 420/465/467/468/471 भादवि0 व 63/65 कापीराईट एक्ट थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर ।
3. मु0अ0सं0 339/2025 धारा 318(4)/336(2)/336(3)/336(4)/340(2)/345(2)/345(3) बीएनएस व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम खण्ड 7/8/19(C)(2) उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियन्त्रण आदेश 1985, 63/65 कापीराईट अधिनियम थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर ।

  • पूछताछ का विवरण:- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ब्रांडेड कम्पनीयों के उर्वरक, खाद,कीटनाशक आदि की बाजार में काफी मांग रहती है इसके लिये हमने ब्रांडेड कम्पनीयों के नाम से नकली खाद व उर्वरक आदि बनाने की फैक्ट्री लगायी गयी थी। हमलोग बाजार से कच्चा माल व कैमिकल आदि खरीद कर उन्हे ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से पैक कर बाजार में सप्लाई करते है तथा मुनाफा अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रमेशपाल द्वारा बताया गया कि वह इस नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का मालिक है तथा आसिफ, आरिफ व सलीम उपरोक्त के द्वारा फैक्ट्री में नकली खाद/उर्वरक तैयार कर पैक किया जाता है एवं रियासत उपरोक्त के द्वारा तैयार माल को विभिन्न स्थानों पर बोलेरो पिकअप की सहायता से सप्लाई किया जाता है। हमलोग नकली माल की पैंकिग करने के लिये हापुड़ से ब्रांडेड कम्पनियों के खाली रैपर, बोरे, पैकेट आदि लाते हैं तथा उनमें नकली माल भरकर असली माल के नाम से वाजार में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा ब्राडेड कम्पनियों के नाम से नकली उर्वरक, खाद आदि बनाना तथा बाजार में सप्लाई करना स्वीकार किया गया।
    Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद/उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश 
    Gang busted : फैक्ट्री में ब्रांडेड कम्पनी का नकली खाद/उर्वरक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोट- अभियुक्तगण द्वारा किन-किन स्थानों व लोगों को नकली खाद/उर्वरक बेचे गये है इसकी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

  • गिरफ्तार करने वाली टीम-
    1. प्र0नि0 श्री दिनेश चन्द थाना नई मण्डी, मु0नगर ।
    2. श्री राहुल सिहं तेवतिया जिला कृषि अधिकारी मु0नगर/कृषि रक्षा अधिकारी मु0नगर। मय टीम
    3. उ0नि0 श्री दिनेश कौशिक थाना नई मण्डी, मु0नगर ।
    4. उ0नि0 श्री अखिल चौधरी एसओजी, मु0नगर।
    5. उ0नि0 श्री अजय गौड एसओजी, मु0नगर।
    6. उ0नि0 श्री मोहित चौधरी एसओजी, मु0नगर।
    7. श्री देवेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक कृषि रक्षा अधिकारी, मु0नगर।
    8. श्री सुनील कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी कृषि रक्षा अधिकारी,मु0नगर।
    9. श्री सचिन कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, मु0नगर।
    10. है0का0 तरूण पाल एसओजी, मु0नगर।
    11. है0का0 गुरनाम एसओजी, मु0नगर।
    12. है0का0 विक्रात एसओजी, मु0नगर।
    13. का0 रवि राणा एसओजी, मु0नगर।
    14. है0का0 जितेन्द्र त्यागी एसओजी, मु0नगर।
    15. का0 2076 विश्वेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मु0नगर।
    16. का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मु0नगर।

नोट- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *