Gave his life : 9वीं कक्षा की छात्रा रिया प्रजापति ने अपनी जान दे दी ?

रिया अब कभी स्कूल नहीं जाएगी😥
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 9वीं कक्षा की छात्रा रिया प्रजापति ने इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसके स्कूल ने फीस बकाया होने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया और अपमानित किया।
क्या यही है हमारी “नई शिक्षा नीति”?
क्या यही है वो “समावेशी भारत”, जहाँ हर बच्चा पढ़ने का अधिकार लेकर पैदा होता है?
*आज हम चाँद पर जा रहे हैं, AI में तरक्की कर रहे हैं, डिजिटल इंडिया बना रहे हैं.लेकिन क्या हमारी संवेदनाएं मर चुकी हैं?
क्या शिक्षा अब सिर्फ पैसे वालों की जागीर बनकर रह गई है?
प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा को कारोबार बना डाला है।
मनमानी फीस
बिल्डिंग चार्ज
यूनिफॉर्म और बुक्स सेंटर के नाम पर लूट
और गरीब बच्चों के आत्मसम्मान को रौंदते शिक्षक और प्रबंधन..
रिया तो चली गई.पर सवाल छोड़ गई —
कौन जिम्मेदार है उसकी मौत का?
रिया जैसी हजारों बच्चे बच्चियाँ कहीं चुप हैं,कहीं टूट रहे हैं
# शिक्षा_या_शोषण
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home