GenZ Protest: भारत-नेपाल बॉर्डर पर हिंसा का असर, पैदल बारात लेकर सोनौली पहुंचा दूल्हा, पर्यटक भी फंसे

महराजगंज
- नेपाल में जारी बवाल का असर अब भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर साफ नजर आ रहा है। नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों, खासकर महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यहां हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। नेपाल में जारी हिंसा ने भारतीयों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी के संबंध रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के समाज के बीच का जुड़ाव भी स्पष्ट दिखता है। जारी हिंसा के बीच नेपाल से एक दूल्हा पैदल बारात लेकर भारतीय सीमा में पहुंचा, जिसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
पैदल बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
- नेपाल के रहने वाले शहनवाज की सोमवार को शादी तय थी। शहनवाज ने बड़ी धूमधाम से शादी करने के सपने देखे थे, लेकिन नेपाल में जारी हिंसा ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। हालात इतने बिगड़े कि उसे अपनी बारात गाड़ियों से नहीं, बल्कि पैदल लेकर सोनौली बॉर्डर तक आना पड़ा। बारातियों की संख्या भी सीमित रही, क्योंकि दहशत और तनाव के बीच कई लोग साथ नहीं आ सके। शहनवाज ने बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से चेकिंग के दौरान कहा कि नेपाल में हालात इतने खराब हैं कि किसी तरह वहां से निकलना मुमकिन हुआ। मेरी शादी के दिन बारात को पैदल लेकर बॉर्डर पार करना पड़ा, ये कभी सोचा भी नहीं था।