Goa Night Club Fire: गोवा अग्निकांड के बाद थाईलैंड में छिपे थे लूथरा ब्रदर्स, फिर सात समंदर पर कैसे दबोचे गए? इनसाइड स्टोरी

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में भारत को बड़ी सफलता मिली है.
- गोवा ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब फायरकांड के मुख्य आरोपी को दबोच लिया गया है. थाईलैंड के फुकेत स्थित एक होटल से लूथरा ब्रदर्स को पकड़ा गया है. अब उन दोनों भाइयों को भारत लाने की प्रक्रिया हो रही है. सूत्रों का कहना है कि आज शाम या कल तक लूथरा ब्रदर्स को भारत लाया जा सकता है. लूथरा ब्रदर्स यानी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा अग्निकांड के बाद से ही फरार थे. वे थाईलैंड के फुकेत में छिपे थे. शनिवार की रात को गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
- मरने वालों में ज्यादातर क्लब के स्टाफ थे. गोवा पुलिस ने पासपोर्ट सस्पेंड करने की सिफारिश की थी. अधिकारियों की मानें तो हिरासत में लेने के बाद दोनों को फुकेट में डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है, और भारतीय टीमों ने थाई अधिकारियों से संपर्क किया है क्योंकि उनकी वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि, सात समंदर पार लूथरा ब्रदर्स को पकड़ना इतना आसान नहीं था. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से पकड़े गए हैं.
- दरअसल, लूथरा ब्रदर्स यानी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा गोवा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के को-ओनर हैं. शनिवार को जब आग लगी उसके कुछ घंटे बाद ही वे दोनों भाई थाईलैंड भाग गए. इधर गोवा पुलिस और फायर विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लगी थी, ये दोनों भाई मेकमाई ट्रिप से थाईलैंड का टिकट बुक करने में लगे थे. करीब डेढ़ बजे उन्होंने टिकट बुक किया और सुबह होते ही फ्लाइट पकड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए. हालांकि, भारतीय जांच एजेंसियों की सतर्कता और थाई अधिकारियों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया. चलिए अब जानते हैं कि आखिर यह गिरफ्तारी कैसे हुई, और इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी क्या है?

Goa Night Club Fire: गोवा अग्निकांड के बाद थाईलैंड में छिपे थे लूथरा ब्रदर्स, फिर सात समंदर पर कैसे दबोचे गए? इनसाइड स्टोरी
कैसे दबोचे गए लूथरा ब्रदर्स
- गोवा अग्निकांड में गोवा पुलिस और भारतीय जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में थी. लूथरा ब्रदर्स को पकड़ने के लिए सीबीआई और गोवा पुलिस ने तुरंत इंटरपोल की मदद ली. इस मामले में थाईलैंड पुलिस और जांच एजेंसियों ने बड़ी मदद की है. भारतीय एजेंसियां थाई जांच एजेंसियों के साथ रेगुलर संपर्क में थीं. थाईलैंड की जांच एजेंसियों से भारतीय जांच एजेंसियों को लूथरा ब्रदर्स के ठिकानों यानी रहने की जगह के बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी. भारतीय एजेंसियों को पता चला कि वे मुख्य शहर से बाहर थे. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने आज यानी गुरुवार की सुबह लोकल पुलिस के साथ मिलकर रेड की. यह ऑपरेशन इतना गोपनीय था कि लूथरा ब्रदर्स को भागने का मौका ही नहीं मिला. रेड के दौरान फुकेत होटल से ये दोनों भाई हिरासत में ले लिए गए.
अब आगे क्या होगा?
- थाईलैंड में दबोचे जाने के बाद अब लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने की तैयारी तेज हो गई है.
- अब हिरासत के बाद इमिग्रेशन प्रोसेस होगा.
- आज देर शाम या कल तक प्रोसेस पूरा होने के बाद उन्हें वापस लाया जाएगा.
- लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिए जाने से पहले गोवा पुलिस ने सौरभ और गौरव लूथरा के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे.
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता