Gram Panchayat Dhawadi : ग्राम पंचायत धावड़ी में रात्रि चौपाल आयोजित ग्रामीण परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री धाकड़ ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीण से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं अन्य को भी प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में वंचित प्रत्येक मतदाता अपनी सही जानकारी गणना प्रपत्र में भरकर संबंधित बीएलओ को जमा करवाए। उन्होंने कहा बताया कि परिवार में कोई शिक्षा प्राप्त करता है तो उसकी पूरे परिवार की स्थिति में सुधार आ जाता है इसलिए आप छात्रों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें उनके रुचि के अनुसार ही उनको अध्ययन के लिए प्रेरित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने रात्रि चौपाल के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि आपने जो भी परिवेदनाएं दी है उन सभी परिवेदनाएं को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर समाधान किया जाएगा।
ये आई परिवेदनाएं-
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने शमशान घाट व सी. सी. सडक निर्माण करवाने, नल कनेक्शन करवाने, जल जीवन मिशन के तहत पानी सप्लाई करवाने, विद्युत विभाग द्वारा लाईट की कटौती करने, रबी फसलों की सिचाई हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति करवाने, धावड़ी से गरडा सड़क मरम्मत करवाने, जीरो से 100 तक धावडी बस स्टेण्ड से वटेडा नई बस्ती तक डामरीकरण करवाने, धावडी घाटी मैन रोड से नई बस्ती मानसिंह के घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण, मेनं रोड सोमा शंकर के घर के पिछे से स्कूल घटाडू तक डामरीकरण कराने, एनीकट बनवाने, मुझे विकलांग (दिव्यांग) को राज्य सरकार की योजना के अनुसार निशुल्क स्कूटी दिलाने, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने, जंगली जानवरों से प्रभावित क्षेत्र एवं टीएसपी क्षेत्र में तारंबदी स्कीम में सुधार, संशोधन, छूट सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर धाकड़ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया प्रोत्साहित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धावड़ी में अध्यनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण, बुक एवं कलम भेटकर हौसला अफजाई किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करते हुए अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करें।
चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रकला परमार ने रात्रि चौपाल आयोजित करने हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रकला परमार, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर सोनू कुमार गुर्जर, तहसीलदार ईश्वर लाल पंडवाल, अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी हितेश जौहरीलाल, गिरीश कलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता