Hajj e-Facilitation Centre : हज-2026: हापुड़ में हज ई-सुविधा केंद्र पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू ?

Hajj e-Facilitation Centre : हज-2026: हापुड़ में हज ई-सुविधा केंद्र पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू

Hajj e-Facilitation Centre : हज-2026: हापुड़ में हज ई-सुविधा केंद्र पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू ?
Hajj e-Facilitation Centre : हज-2026: हापुड़ में हज ई-सुविधा केंद्र पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू ?

हज-2026 के आवेदन हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया

मुम्बई द्वारा दिनांक 07 जुलाई, 2025 द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में घोषणा की जा चुकी है। विगत वर्षो की भांति जिला स्तर पर हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके क्रम में पूर्व की भांति मदरसा जामिया अरबिया खादिमुल उल इस्लाम, बुलन्दशहर रोड़, जनपद हापुड़ को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर नियुक्त किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गयी है। आवेदन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत है-

1 पासपोर्ट मशीन पठित होना चाहिए, हस्तलिखित मान्य नही होगा तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 31.07.2025 या उससे पूर्व का हो, जिसकी वैद्यता तिथि 31.12.2026 तक होना अनिवार्य है।

2 हज-2026 हेतु सामान्य 40 दिवस की यात्रा के अतिरिक्त छोटी 20 दिवसीय हज यात्रा हेतु आवेदन करने का विकल्प रखा गया है, जिसमें कम सीटे उपलब्ध है एवं व्यय अधिक होने की सम्भावना है, तथा ऐसा विकल्प चयनित करने वालों हेतु केवल सात (07) उड़ान स्थल निर्धारत है। (अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चिन, दिल्ली, हैदराबाद व मुम्बई) सामान्य यात्रा हेतु निर्धारित शर्ते हज 2025 की भांति ही रहेंगी।

3 ऑनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का प्रथम पृष्ठ, अन्तिम पृष्ठ, ऐडरेस पू्रफ, बैंक खाते का विवरण जिसमें कैंसल्ड चेक अथवा बैंक पासबुक की प्रति भी आवेदनकर्ता को अपलोड करनी होगी।

4 विस्तृत दिशा-निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in व उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट https://hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध है। फार्म भरने से पूर्व इसका अवलोकन अवश्य कर लें।

5 हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज सत्र-2025 हेतु लखनऊ हवाई अड्डे से जाने वाले हज यात्रियों से रू0 3,37,350/- व दिल्ली से रू0 3,27,400/- की धनराशि कुल हज खर्च के रूप में जमा करायी गयी थी।

6 हज-2026 हेतु अधिकतम 05 लोग एक साथ आवेदन कर सकते है, परन्तु सभी आवेदनकर्ता एक ही श्रेणी का होना एवं स्वयं का मोबाइल नम्बर अंकित करना आवयश्यक होगा।

7 बिना मेहरम श्रेणी में 65 वर्ष व 65$ की महिलायें भी Ladies without Mehram Category में आवेदन कर सकती है।

8 ऑनलाइन आवेदन उपरान्त आवेदन फार्म का प्रिन्ट आउट डाउनलोड करना होगा एवं उसे उ0प्र0 राज्य हज समिति को उपलब्ध कराना होगा।

इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल ऐप ‘‘हज सुविधा’’ के माध्यम से आवेदन करें। जनपद हापुड़ हेतु मदरसा जामिया अरबिया खादिमुल उल इस्लाम, बुलन्दशहर रोड़, हापुड़ पर भी हज सुविधा केन्द्र स्थापित कर दिया गया है जहाँ निःशुल्क आवेदन सुविधा उपलब्ध है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Consumers upset : नाला खोदकर निर्माण करना भूल गया सड़क विभाग, चार दिनों से शाखा में लेन-देन करने वाले उपभोक्ता परेशान ?

Consumers upset : नाला खोदकर निर्माण करना भूल गया सड़क विभाग, चार दिनों से शाखा में लेन-देन करने वाले उपभोक्ता परेशान ?

नाला खोदकर निर्माण करना भूल गया सड़क विभाग, चार दिनों से शाखा में लेन-देन करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *