Health Camp : वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ?

- भारतीय संविधान के निर्माता,भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मवइया स्थित समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनकी बीमारियों के निवारण हेतु होमियोपैथिक औषधियां दी गईं साथ ही सभी को पाचनशक्ति वर्धक,शक्तिवर्धक सीरप दिए गए।

- अधिकांश वृद्धजन खांसी,जोड़ों के दर्द,पाचन,कमजोरी से ग्रसित थे।ततपश्चात डॉ अनुराग व अन्य आजीवन सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव,आजीवन सदस्य सर्वेश गुप्ता,अभिनव श्रीवास्तव व शहनूर आलम तथा वार्डन नीतू वर्मा,अशोक यादव उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home