Health department alert : महाराष्ट्र में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, धुले में मिला पहला केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक से मिलते-जुलते होते हैं,
- लेकिन इसके असर की गंभीरता चेचक से कम होती है. आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति में सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, थकान, कमजोरी और लिम्फ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसके साथ ही शरीर पर दाने या चकत्ते दिखाई देते हैं, जो धीरे-धीरे फफोले में बदल जाते हैं.
- महाराष्ट्र के धुले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सऊदी अरब में नौकरी करने वाला एक शख्स अपने परिजनों से मिलने धुले आया था लेकिन उसे कुछ तकलीफ होने से वह अस्पताल पहुंचा. उसके प्राथमिक जांच पड़ताल में उसमें कुछ अलग वायरल सिम्टम पाए जाने से उसे मंकी पॉक्स होने की आशंका डॉक्टर्स को आयी तो तुरंत उसके सैंपल पुणे वायरोलॉजी लैब जांच के लिए भेजे गए.
- वहीं अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से यहां डर का माहौल फैला है. उस मरीज़ को आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है. उसका दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आने से यहां खतरा बढ़ा है. राज्य का पहला मंकी पॉक्स मरीज धुले में पाए जाने से पूरी सतर्कता बरती जा रही है.