Heartiest congratulations to the entire universe : भगवान श्री राम की परम पवित्र श्री रामनवमी पर आपको और समस्त सृष्टि को हार्दिक बधाई ?

अनंत कोटि ब्रह्मांड के नायक विश्व की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में श्री हरि विष्णु के अवतार सकल विश्व को राम राज्य देने वाले अपनी अर्धांगिनी भगवती माता सीता के लिए वैष्णो माता सहित अनगिनत स्त्रियों का त्याग करने वाले भगवान श्री राम की परम पवित्र श्री रामनवमी पर आपको और समस्त सृष्टि को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
विश्व कवि तुलसी ने भगवान श्री राम के बारे में अत्यंत सुंदर वर्णन किया है
नौमी तिथि मधु मास पुनीता ।
सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥
मध्यदिवस अति सीत न घामा ।
पावन काल लोक बिश्रामा ॥
विश्व के आदि कवि ब्रह्म ऋषि वाल्मीकि ने लिखा है
इक्ष्वाकु वंश प्रभवो रामै नाम जनै श्रुत:
नियतात्मा महावीर्यो द्युतिमान धृतिमान वंशी
और आगे भगवान श्री राम के ना भूतों ना भविष्यति स्वरूप का वर्णन किया है
समुद्रे इव गांभीर्ये स्थर्ये च हिमवान इव
कालाग्नि समं क्रोधं क्षमया पृथ्वी सम
इन बड़े-बड़े महा ब्रह्म ऋषियों के बीच में भी अपनी एक छोटी सी कविता भगवान श्री राम भगवती सीता को उन्हीं की कृपा और आप लोगों के आशीर्वाद से समर्पित कर रहा हूं-
** भगवान राम के जन्मदिवस के पावनतम शुभ अवसर पर
शीतल मंद सुगंध पवन लेकर बसंत ऋतु आई है
कूक रही पेड़ों पर कोयल ध्वनि लगती शहनाई है
************************””******
जग में अब तक जो भी आए भगवान राम सर्वोत्तम हैं
उनका प्यार न्यारा जीवन आदर्श और अति उत्तम है
आओ हम सब मिलकर के श्री राम नाम स्मरण करें
उनका जीवन अपना कर हम खुद का भी जीवन धन्य करें
आप सभी को चैत्र रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं , प्रभु श्री रामचन्द्र जी महाराज की कृपा दृष्टि आप सब पर सदैव बनी रहे आज श्री रामनवमी और महानवमी के परम पवित्र अवसर पर मैं विगत 48 वर्षों की भांति आज भी आप सभी के लिए अखंड भारत के लिए देश धर्म की उन्नति के लिए सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य सद्बुद्धि और दिव्या गुणों की उत्पत्ति के लिएपरम पवित्र हवन पूजन कर रहा हूं♥🙏🚩
#रामनवमी
#जय_श्री_राम 🌺🙏🚩
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home