Helping the devotees : कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा, शालीनता, ट्रैफिक नियंत्रण व श्रद्धालुओं की सहायता हेतु निरीक्षण किया गया

- सहारनपुर:- परिक्षेत्र आज दिनांक 11.07.2025 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर व पुलिस अधीक्षक यातायात, मु0नगर व अन्य अधिकारीगणो के साथ श्रावण मास के प्रथम दिन कांवड़ यात्रा मार्ग पर उत्तराखंड राज्य के साथ लगने वाले सीमावर्ती प्रवेश बिन्दू भूराहेड़ी चैकपोस्ट व बागोवाली चौकी पर ड्यूटी व संसाधनो की तैनाती तथा अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारीगण/कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने, कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी कांवड़ यात्री को कोई समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने तथा महत्वपूर्ण सूचनाओ से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछते हुए अल्प आहार वितरित किया गया ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)