Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?

Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?

Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?
Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?

सनातन धर्म परिषद ,अखिल भारत हिंदू महासभा ,विश्व हिंदू महासंघ स्वाभिमान एक प्रयास ने सयुक्त रूप से मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव,विक्रम संवत 2082 महापर्व ठाकुर गोपाल जी मंदिर पर मनाया।।

  • नव संवत्सर कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर जी के छवि चित्र पर हिमालय अर्पण कर पंडित संजय हरियाणा व मनीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। 11दीप प्रज्वलित श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट व अनीता हरियाणा ने सभी महिलाओं के साथ संयुक्त रूप से दीप कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
    ठाकुर गोपाल जी मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने संयुक्त रूप से भजनों का गायन, नृत्य, प्रस्तुति डांडिया रास, नवरात्रि के महापर्व पर माता जी के भजनों के साथ इस कार्यक्रम को और शोभायमान बना दिया।। उत्तर पश्चात मंदिर के ट्रस्ट ए मनीष अग्रवाल जी ने मंदिर के विषय पर अपने विचार प्रकट किया और बताया यह मंदिर अति प्राचीन होने 200 वर्ष पुराना है ठाकुर रंग जी महाराज और ठाकुरद्वारा का देश जी महाराज के समय पर ही इस मंदिर का निर्माण हुआ था श्रीमती उषा सोलंकी ने नव संवत्सर के अवसर पर सभी महिलाओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज के युग में सभी महिलाओं को मां दुर्गा के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और सनातन संस्कृति के कार्यों से जुड़ने की अपील की पंडित संजय हरियाणा ने मंदिर के विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए पति प्राचीन मंदिर होने के कारण इसके रखरखाव की व्यवस्था पर जोर दिया इस मंदिर के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय हैं उनसे मिलकर मंदिर को और भाव और दिव्य रूप दिया जाए इस संबंध में सार्थक पहल की जाएगी पंडित संजय हरियाणा ने मातृशक्ति के चरणों में बंदन करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी नव संवत्सर 2082 सभी के जीवन में सनातन धर्म की चेतना को जागृत करें और परिवार को सनातन धर्म के लिए प्रेरित करें। ऐसा उन्होंने मातृशक्ति के चरणों में शीश झुकाकर सबका अभिवादन करते हुए कहा चैत्र नवरात्रि में जहां कहीं मातृशक्ति को अगर किसी कार्य के लिए आवश्यकता हो तो यहां बैठी महिला, दुर्गा मां के रूप में आदि शक्ति का रूप लेकर अगर कोई पीड़ित महिला है तो उनका सहयोग देने के लिए भी आगे आए। ।
    नव संवत्सर विक्रम संवत् 2082 का आयोजन ,गायत्री तपोभूमि के सामने प्राचीन मंदिर गोपाल जी मंदिर में किया गया,कार्यक्रम के संयोजक मंदिर के ट्रस्टी गण मनीश अग्रबाल दीपक सिंघल एवं पंडित संजय हरियाणा व दीपिका अग्रवाल रहे।
Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?
Hindu new year celebration : मातृशक्ति के साथ मिलकर ऊषा सोलंकी जी के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष उत्सव ?
  • कार्यक्रम में स्वाभिमान एक प्रयास की अध्यक्ष अनीता हरियाणा, सनातन धर्म परिषद की जिलाध्यक्ष दीप्ति त्रिपाठी, पंतजलि योग की मथुरा पदाधिकारी रुचि दृवेदी,सह धर्माचार्य रुचि सक्सेना, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ,लोकदल की जिलाध्यक्ष सुजाता चौधरी, आकाशवाणी की वरिष्ठ कलाकार, रश्मि शर्मा, मथुरा की वरिष्ठ लोक कलाकार, मधू तोमर ,यूटयूबर आर्टिस्ट सविता कुलश्रेष्ठ, मथुरा की प्रसिद्ध लोक गायिका, पूजा शर्मा, की विशेष उपस्थित रही,संगठन की सदस्य प्रिया त्यागी,रचनासूरी,संन्दीप कौर,ममता कुलश्रेष्ठ, दिव्या साहनी, पुलका जी,वंदना अग्रबाल, ऊषारानी अग्रबाल, पत्रकार रिचा शर्मा, एडवोकेट संगीता शर्मा, एडवोकेट बबिता अग्रबाल, वंदना अग्रबाल,रोहिनी शर्मा, सुमनचौधरी,सपना राजपूत,डौली राजपूत,निर्मला तिवारी, सरिता तिवारी,गीता बृजराज, शशि कुलश्रेष्ठ,लक्ष्मी अग्रबाल,मीरा अग्रबाल,अर्चना भट्नागर,सत्य वती चौधरी,मधू ठाकुर, गीता,पिंकी,विश्व हिंदू परिषद की विभागसंयोजिका,सत्यवती ,अखिल भारतीय जाट महासभा की जिलाध्यक्ष, सुजाता सिंह रजनी.कुलश्रेष्ठ, चंचल वर्मा, आशा,अनीता मधू मंदावत,रजनी भट्ट, रेखा शर्मा,पुलका रावत आदि सैकड़ों मातृशक्ति के सहभागिता की,कार्यक्रम का संचालन रुचि सक्सैना और दीप्ति त्रिपाठी ने किया, श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट, अनीता हरियाणा एवं दीपिका अग्रबाल तथा मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ने सभी मातृशक्ति को पटुका पहनाकर तथा गोपाल जी की छवि भैट कर सभी का स्वागत किया, श्री मती ऊषा सोलंकी ने पंडित संजय हरियाणा, मनीश अग्रबाल,दीपक सिंघल को पटुका पहनाकर ,ठाकुर जी की छवि भैट कर,उनका सम्मान किया,

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब स्टूडेंट्स कहेंगे जय हिंद ?

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब स्टूडेंट्स कहेंगे जय हिंद ?

Students will say jai hind : अटेंडेंस में यस सर या यस मैडम नहीं अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *