How to claim : बैंकों में पड़े हैं 67,003 करोड़ लावारिस, आप है दावेदार तो कैसे करें क्लेम

सरकारी बैंकों में सबसे आगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है, जिसके पास 19,329.92 करोड़ रुपए बिना दावा किए पड़े हैं. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पास 6,910.67 करोड़ रुपए और केनरा बैंक के पास 6,278.14 करोड़ रुपए हैं.
देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक के पास है, जिसके दिशा-निर्देशों पर सरकारी और प्राइवेट बैंक देश में काम करते हैं, हाल ही में संसद को सोमवार को जानकारी दी गई कि बैंकों (जिसमें प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं) में बिना दावा किए पड़े जमा पैसे (Unclaimed Deposits) की कुल रकम 30 जून 2025 तक 67,003 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गई है.
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 58,330.26 करोड़ रुपए पड़े हैं, जबकि प्राइवेट बैंकों में 8,673.72 करोड़ रुपए जमा हैं जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है.