I couldn’t forget the desire : UP क़े संभल मे शादी क़े 7 साल बाद भी नैना शर्मा अपने बचपन क़े प्रेमी आशीष मिश्रा की चाहत को नहीं भुला पाई ?

UP क़े संभल मे शादी क़े 7 साल बाद भी नैना शर्मा अपने बचपन क़े प्रेमी आशीष मिश्रा की चाहत को नहीं भुला पाई.. अय्याशी क़े फेर मे उसने आशीष संग मिलकर पति गोपाल व 2 मासूम बच्चो को दूध मे जहर पिलाकर हत्या की साजिश रची। यह खेल खुल गया तो रात मे तकिए से मुँह दबाकर पति की हत्या का प्रयास किया। चाकू से भी वार किए।
दोनों बार हत्या क़े प्रयास मे बेचारा पति बच गया.. अब पुलिस ने नैना व उसके बचपन क़े प्रेमी आशीश को अरेस्ट कर लिया। इस तरह एक निर्दोष पति व 2 मासूम बच्चे मौत क़े बॉर्डर से लौट आए।
उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को अपने पति और बेटों की हत्या के दो बार प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पहले दोनों को जहर देने की कोशिश की गई और जब यह योजना विफल रही तो पति पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस के अनुसार, नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा के बीच अवैध संबंध थे. नैना अपने रिश्ते में पति और बच्चों को बाधा मानती थी. इसलिए नैना उसके उसके पति ने हत्या की साजिश रची.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पहले पति और बच्चों को जहर देकर मारने का प्रयास किया, लेकिन जब वे इसमें असफल रहे, तो दोनों ने पति गोपाल मिश्रा पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, गोपाल बच निकले.
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home