Illegal property : 100 से 300 करोड़ की अवैध संपत्ति, यूपी में निलंबित हुए DSP ऋषिकांत शुक्ला कौन हैं

कानपुर के तत्कालीन सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. शासन ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए हैं. शिकायतकर्ता सौरभ भदौरिया ने बताया कि ऋषिकांत शुक्ला ने अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. जांच में अब तक करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सामने आई है, जबकि कुल संपत्ति लगभग 200 से 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वर्तमान में ऋषिकांत शुक्ला मैनपुरी में तैनात हैं.
जॉइंट सीपी अशुतोष कुमार ने बताया कि ऋषिकांत शुक्ला जो पूर्व में कानपुर में कई पदों पर कार्यरत थे उनके खिलाफ विजलेंस की जांच शुरू कर दी गई है. अभी पता चला कि उनका निलंबन कर दिया गया है. मामले में एसआईटी को जो जांच दी गई थी

उसमें यह सामने आया कि अखिलेश दुबे के साथ मिलकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से कई संपत्तियां अर्जित की. जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इन्होंने अखिलेश दुबे की बहुत मदद की. इसकी वजह से अखिलेश दुबे ने कई लोगों के साथ फ्रॉड किया. वहीं इनकी आसपास के जिलों में करीब 92 करोड़ की संपत्ति मि