Important meeting : लखनऊ में आयोजित “संगठन सृजन अभियान” की महत्वपूर्ण बैठक ?

- लखनऊ में आयोजित “संगठन सृजन अभियान” की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हापुड़ कांग्रेस के क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री राकेश त्यागी जी। बैठक में आदरणीय जिलाध्यक्ष जी ने संगठन के लिए अपने कार्यों का ब्यौरा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी और प्रदेश के ऊर्जावान अध्यक्ष आदरणीय श्री अजय राय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान CLP लीडर आदरणीय श्रीमती आराधना मिश्रा जिला कॉर्डिनेटर श्री अवनीश काजला जी और श्री पौरुष शर्मा जी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि शनिवार 14 जून 2025 को लखनऊ में संगठन सृजन अभियान के अगले चरण की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी जिलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों और जिला कॉर्डिनेटर को आमंत्रित किया गया था।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home