Injured by beating : नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को बेरहमी से मार-पीटकर घायल ?

नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को बेरहमी से मार-पीटकर घायल किया, फतेहपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग...
- छुटमलपुर: कस्बे की मुस्लिम कालोनी निवासी मुसब्बर पुत्र अब्दुल गफ्फार को देर रात मदिना मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौटते वक्त उसी मुहल्ले के अफजाल, वसी, अबुजर सहित करीब आधा दर्जन युवकों ने पहले गंदी गालियां दी, उसके बाद बेरहमी से मार-पीटकर घायल कर दिया। उक्त घटना की लिखित नामजद तहरीर फतेहपुर थाना पुलिस को सौंपते हुए पीड़ित मुस्सबर पुत्र अब्दुल गफ्फार ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लहुलुहान मुस्सबर का सीएचसी फतेहपुर ले जाकर मैडिकल कराते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार दोपहर हुई 21 साल के साजिद की नृशंस हत्या के मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं. पुलिस जांच में महज 100 गज के मकान के दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना इलाके में कबाड़ का काम करने वाला साजिद (21) रविवार दोपहर इत्तेफाक नगर की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था. इसी बीच जब वह
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home