Innocent, death : स्कूल की रसोई में ठंडा होने के लिए रखा था दूध, उसमें गिरी 17 महीने की मासूम, मौत

आध्रप्रदेश के अनंतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बच्ची गर्म दूध के टब में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान अक्षिता के नाम से हुई है. उसकी उम्र डेढ़ साल बताई बताई जा रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना बुक्करायसमुद्रम मंडल के कोरापाडु के पास अंबेडकर गुरुकुल स्कूल की है. स्कूल में बच्ची की मां कृष्णवेणी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है. काम पर मां कृष्णवेणी के साथ उसकी 17 महीन की बेटी अक्षिता मां के साथ वहां आई थी. मां ने बच्ची को खेलने के लिए छोड़ दिया और अपने काम में व्यस्त हो गई. खेलते-खेलते बच्ची रसाई में चली गई.