Instructions given to officers : धौलाना तहसील की अध्यक्षता करते हुए मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोध ने अधिकारियों को दिए निर्देश ?

धौलाना तहसील की अध्यक्षता करते हुए मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोध ने अधिकारियों को दिए निर्देश , तहसील दिवस में आई शिकायतों का प्राथमिकता पर करें निस्तारण l
जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस गढ़मुक्तेश्वर हुआ संपन्न
जनपद की तीनो तहसीलो में प्राप्त हुई 102 शिकायतें, 16 का मौके पर कराया गया निस्तारण
- हापुड़:- गढ़मुक्तेश्वर तहसील में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 03 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित जनपदीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में भूमि से संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त हुई हैं उनमें स्वयं मौके पर जाकर जांच करें, जांच के उपरांत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाये l इसी के साथ जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए की तहसील दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही हैं उनका आगामी तहसील दिवस से पूर्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे उन समस्याओं को बार-बार न दोहराया जाए l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी, तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर, पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इसके साथ ही धौलाना तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए मेरठ मंडल आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोध ने अधिकारियों को निर्देश दिए तहसील में आई शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर करें
मेरठ मंडल आयुक्त के समक्ष तहसील दिवस में 43 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 09 का निस्तारण मेरठ मंडल आयुक्त के द्वारा कराया गया। इसी क्रम में हापुड़ तहसील की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतो को सुना। सम्पन्न हुए हापुड़ तहसील दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 04 का निस्तारण किया गया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home