Issues major : लखनऊ-सहारनपुर पर्यटन विभाग की बैठक में बेहट सीट के मुद्दे प्रमुख

- लखनऊ/सहारनपुर पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण मीटिंग में बेहट विधानसभा सीट के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया जिनका बिंदुवार विवरण इस प्रकार है।
- बेहट विधानसभा चारों तरफ से घिरा पहाड़ी क्षेत्र है जिसमें उत्तराखंड की तर्ज पर जंगल सफारी की मांग विधायक उमर अली खान ने रखी
- पर्यटन के उद्देश्य से बेहट विधानसभा में जिम नेशनल कार्बेट की तरह ही हर प्रकार के जानवर है।साथ साथ शिवालीक,मोहनड जैसी पहाड़िया है जिसमें पर्यटन के हिसाब से लोगों का आवागमन बढ़ेगा,
- बेहट विधानसभा को पर्यटन विभाग से मंजूरी मिलने से रेस्टोरेंट,वाटर पार्क बनेंगे जिससे यहां की जनता को रोजगार के अवसर मिलेगे
- बेहट विधानसभा के जनता को रोजगार के लिए देहरादून, हिमाचल, हरियाणा जाना पड़ता है।पर्यटन विभाग की मंजूरी से लोगों को रोजगार के साधन मिलेगे
- सबसे अहम बेहट विधानसभा क्षेत्र में मां शकुम्मभरी देवी पीठ है यहां श्रद्धालु दूर दराज से आते है,होटल रेस्टोरेंट,पिकनिक स्पॉट होने से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ साथ उनकी यात्रा सुगम व सहज हो जाएगी
- उमर अली खान:- ने पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण मीटिंग में सदस्य के रूप में पहुंचकर निम्न मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा,मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि बहुत जल्द ही एक अधिकारियों का दल बेहट विधानसभा क्षेत्र का जायजा करने सहारनपुर आयेगा जो सहारनपुर आकर औपचारिकताएं पूरी करेगा ये खबर सुनकर बेहट विधानसभा क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है,इस सराहनीय कार्य के लिए जनता ने बेहट विधायक उमर अली खान का दिल से धन्यवाद किया
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home - News Editor- (Jyoti Parjapati)