Jadeja’s century : शुभमन, सुंदर, जडेजा की शतकीय पारियों से मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता ?

Jadeja’s century : शुभमन, सुंदर, जडेजा की शतकीय पारियों से मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता

Jadeja's century : शुभमन, सुंदर, जडेजा की शतकीय पारियों से मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता ?
Jadeja’s century : शुभमन, सुंदर, जडेजा की शतकीय पारियों से मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता ?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हो चुका है। इस मुकाबले में पहली पारी में टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 669 रन बोर्ड पर लगाए। इसके बाद भारतीय टीम मैच में 311 रन से पीछे थी। लेकिन शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की शानदार शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया इस मैच को बचाने में कामयाब रही है।

मैच ड्रॉ पर खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर छूटा है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के शतक के बाद हाथ मिला लिए। जडेजा इस मैच में 107 और वाशिंगटन सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
रन की पार्टनरशिप
रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर दी है। दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की लीड को 60 रन के पार पहुंचा दिया है। वहीं दोनों ही अपने शतक के करीब हैं।
ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा मैच
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को बेअसर कर दिया है। भारतीय टीम का स्कोर भी 350 के पार पहुंच चुका है। 128वें ओवर में टीम ने 4 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। जडेजा 71 जबकि सुंदर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 42 रनों की हो चुकी है।
टी ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी के बाद दोबारा खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम का स्कोर 323 रन है। वहीं टीम इंडिया की नजरें अब लीड बढ़ाने पर हैं। जडेजा और सुंदर 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

टी ब्रेक तक भारत के 322 रन

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन टी ब्रेक हो गया है। इस सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। भारत ने इस दौरान 99 रन बनाए। ब्रेक के समय भारत ने 4 विकेट पर 322 रन बना लिए हैं। सुंदर 58 जबकि जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत के पास 11 रनों की बढ़त है।
रविंद्र जडेजा की फिफ्टी, भारत की मिली बढ़त
भारतीय टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 311 के पार हो गया है। इंग्लैंड के पार 311 रनों की ही बढ़त थी। अब भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। 113 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 314 रन है। जडेजा 50 और सुंदर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर 300 के पार
भारतीय टीम का स्कोर 300 रनों के पार हो गया है। वॉशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। इसके साथ ही उनकी फिफ्टी भी पूरी हो गई है। 117 गेंद पर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। यह टेस्ट में उनकी 5वीं फिफ्टी है। 112वें ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 309 रन हो चुका है।

के करीब भारत का स्कोर

रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर टिक चुकी हैं। दोनों भारत के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा चुके हैं। पिच में गेंदबाजों की मदद नहीं है और इसी वजह से भारत के लिए परेशानी नहीं हो रही। 108 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 290 रन है। जडेजा 39 और सुंदर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की लीड हुई कम

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की लीड अब काफी कम हो चुकी है। भारत ने 268 रन बना लिए हैं। वहीं इंग्लैंड की लीड अब सिर्फ 43 रन की है। जडेजा 27 और सुंदर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
संभलकर खेल रहे सुंदर और जडेजा
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर संभलकर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों ही इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दे रहे। 93 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 240 रन है। सुंदर 29 जबकि जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी 71 रनों की बढ़त है।
लंच के बाद खेल शुरू
मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। सुंदर 21 और जडेजा बिना खाता खोले खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से काफी पीछे है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *