Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?

Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?

  • जयपुर: अलवर. राजगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने रिश्तेदारों पर बंधक बनाकर रखने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीणा ने कहा कि पीड़िता की ओर से दर्ज मामले में लगाए गए आरोपों की जांच कर दोषियों की तलाश की जा रही है.

10 साल पहले हुई पति की मौत:

  • पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. उसका 12 साल का एक बेटा भी है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत करीब 10 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उसके बाद अगस्त 2023 में रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स ने उसे विश्वास में लिया और अपने साथ ले गया. आरोप है कि उसने पीड़िता को बंधक बनाकर रखा. वो पीड़िता को न किसी से बात करने देता था और न ही कहीं आने-जाने देता था. इतना ही नहीं वो और उसका भाई पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किए. https://andekhikhabar.com/slapping-incident-victim/

10 साल पहले हुई पति की मौत:

नई दिल्ली: कौन हैं IPS बी. श्रीनिवासन, जो बने NSG के नए डीजी, किस बैच के अधिकारी, कितनी मिलेगी सैलरी?
  1. नई दिल्ली: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक (DG) आईपीएस बी. श्रीनिवासन को बनाया गया है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन को एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक प्रभावि रहेगी. आइए जानते हैं कि वह किस बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है. https://andekhikhabar.com/new-delhi-couple-sold-their-son-for-p-rs-1-lakh/
  2. सीनियर आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन मौजूदा समय में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक पद पर कार्यरत हैं. श्रीनिवासन को नलिन प्रभात के स्थान पर नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश कैडर 1992 बैच के आईपीएस नलिन प्रभात को हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ? 
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?

Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?

(कौन हैं IPS बी. श्रीनिवासन)
  1. बी. श्रीनिवासन 1992 बैच बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने कुछ समय तक पुडुचेरी में भी काम किया है. केंद्रीय कैबिनेट नियुक्त समिति की ओर से जारी आदेश के अनुसार वह इस पद पर रिटायरमेंट होने की डेट तक बने रहेंगे. उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है. इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है.
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ? 
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?
कितनी मिलेगी सैलरी?
  1. एनएसजी डीजी बी. श्रीनिवासन को सैलरी मैट्रिक्स लेवल -16 के तहत वेतन दिया जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NSG डीजी को प्रति माह करीब दो से तीन लाख रुपए वेतन मिलता है. वहीं अतिरिक्त महानिदेशक को डेढ़ से दो लाख रुपए वेतन मिलता है. एनएसजी के आईजी की सैलरी 1.35 लाख रुपए से 1.50 लाख रुपए महीना होती है.
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ? 
Jaipur: पहले बंधक बनाकर किया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, फिर 14 लाख में बेचा ?
क्या होता है NSG का काम?
  1. एनएसजी का मुख्य काम देश के अंदर आंतकवाद गतिविधियों से निपटने का होता है. वहीं देश के जिन वीआईपी और वीवीआईपी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है. उसमें एनएसजी के कमांडो तैनात किए जाते हैं. यह केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी है.

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी महोदय का घेराव #news #खबरें24 #latestnews

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *