Jaunpur mein schooli bason per:चला चालान का डंडा, दर्जनों बसें पाई गईं नियमों के खिलाफ, मिली सख्त चेतावनी

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर

Jaunpur mein schooli bason per:चला चालान का डंडा, दर्जनों बसें पाई गईं नियमों के खिलाफ, मिली सख्त चेतावनी

Jaunpur mein schooli bason per:चला चालान का डंडा, दर्जनों बसें पाई गईं नियमों के खिलाफ, मिली सख्त चेतावनी
Jaunpur mein schooli bason per:चला चालान का डंडा, दर्जनों बसें पाई गईं नियमों के खिलाफ, मिली सख्त चेतावनी
  • जौनपुर – जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक सुशील मिश्रा ने किया। उनके साथ टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की गहन जांच की।

 

  • इस दौरान एक दर्जन से अधिक बसों के आवश्यक कागजात अधूरे पाए गए, जिस पर संबंधित बस संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जांच में यह भी सामने आया कि अधिकांश स्कूली बसों में न तो अग्निशमन यंत्र (फायर सिलेंडर) मौजूद थे और न ही प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड बॉक्स) की व्यवस्था की गई थी। इस लापरवाही पर यातायात विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार ऐसी चूक पाई गई तो संबंधित बस को सीज कर दिया जाएगा।

 

  • यातायात प्रभारी ने बसों में सवार बच्चों को भी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक रहने का संदेश दिया। बच्चों ने भी पूरी रुचि के साथ बातें सुनीं और नियमों का पालन करने की बात कही।

 

  • यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होंगे, ऐसी बसों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

 

Check Also

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *