रिपोर्टर विकास विश्वकर्मा
Jiladhikari doctor Dinesh Chandra: मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के साथ गोमती नदी पर हो रहे व्यापक स्तर पर सिल्ट सफाई के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

- जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई के कार्य में अपना पूरा सहयोग दें जिससे इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से भी अपील किया कि नदी को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। नदी में, घाट पर, कहीं भी कूड़ा पॉलिथीन आदि न फेंके, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नदियों में कूड़ा कचरा डालना दंडनीय अपराध है।
- जिलाधिकारी ने घाट पर उपस्थित नवयुवकों से नदी की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की और उन्हें संकल्प भी दिलाया कि आदि मां गंगा गोमती की धार्मिक आस्था को बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देंगे तथा कूड़ा कचरा, वस्त्र इत्यादि प्रवाहित नहीं करेंगे।
- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी बदलापुर द्वारा पीली नदी पर हो रहे खुदाई के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए वर्षा से पूर्व खुदाई का कार्य कर लिया जाए, जिससे हम पुनः पीली नदी को जीवंत कर स
- के।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home