Journey of development : गांव मीरपुर कला से बछलौता गांव तक वाटरशेड विकास यात्रा ?

- गांव मीरपुर कला से 13 फरवरी को वाटरशेड विकास यात्रा प्रारंभ होकर 14 फरवरी को बछलौता गांव में समापन
उप सम्भागीय कृषि विभाग के कार्यालय पर भूमि संरक्षण अधिकारी एस०पी०सिंह ने बैठक कर जानकरी देते हुए कहा कि विकास खंड हापुड़ के ग्राम पंचायत मीरपुर कला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड विकास घटक के अंतर्गत 13 फरवरी को प्रातः11बजे से वाटरशेड विकास यात्रा निकलेगी जिसमें सभी संबंधित अधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधियो तथा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामवासी शामिल होंगे।

- दोपहर को यात्रा ग्राम पंचायत वझीलपुर पहुंचेगी तथा ग्राम वझीलपुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन होगा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जल का संरक्षण तथा वर्षा जल का संचयन से संबंधित विषय होंगे साथ ही साथ पर्यावरण का संरक्षण विषय में भी चर्चा प्राथमिकता में शामिल होगी। दिनांक 14 को यह मोहम्मदपुर आजमपुर से प्रारंभ होकर बछलौता में खेल मैदान में समाप्त होगी जहां पर कृषक गोष्ठी का आयोजन होगा बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ के जिला अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी,प्रावेधिक सहायक हौसला प्रसाद,वझीलपुर के ग्राम प्रधान राजू सैनी,किसान ब्रजभूषण त्यागी,कृषि विभाग के विनोद कुमार व भूपेंद्र कुमार मौजूद रहे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea