Kanpur News: पति ड्यूटी में बिजी, पत्नी खुद पहुंच गई रेलवे स्टेशन फिर प्लेटफॉर्म पर खोला करवा चौथ का व्रत

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करवा चौथ पर एक महिला ने अपने लोको पायलट पति के साथ प्लेटफॉर्म पर व्रत तोड़ा. नौकरी के कारण पति घर नहीं आ पाए, तो पत्नी वहीं पहुंच गई. चांद देखकर छलनी से पति का चेहरा देखा और रीति-रिवाज से व्रत खोला. यह भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करवा चौथ जैसे पारंपरिक और भावनात्मक त्योहार पर जहां महिलाएं घरों और छतों से चांद देखकर व्रत तोड़ती हैं, वहीं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. नौकरी में छुट्टी न मिलने के कारण एक महिला ने प्लेटफॉर्म पर ही अपने पति के साथ करवा चौथ का व्रत संपन्न किया. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद यात्री भी भावुक हो उठे और कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया.
जानकारी के अनुसार यह महिला कानपुर निवासी है और उसके पति भारतीय रेल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं. ड्यूटी की वजह से वे त्योहार के दिन घर नहीं जा पाए. ऐसे में पत्नी ने अपने पति के ड्यूटी स्टेशन पर पहुंचकर वहीं करवा चौथ का व्रत तोड़ने का निश्चय किया. रात होते ही जब आसमान में चांद दिखा, तो महिला ने प्लेटफॉर्म पर ही छलनी से चांद दर्शन किया, फिर अपने पति का चेहरा देखा और पारंपरिक रीति से व्रत खोला.
