Killing of cows : घुंघचाई में गोकशी, पुलिस लापरवाही से गौवंशों की हत्या

- सावन के पवित्र महीने में 4 गोवंशों की कसाइयों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई और घुंघचाई पुलिस अनजान बनकर मामले को दबाने में लगी रही
- कल शाम को लगभग 6:00 बजे घुंघचाई क्षेत्र के गौ सेवक सुनील यादव ने कुछ गायों को पेड़ से बंधा देखा तो उन्होंने सभी गौ सेवकों को घटना स्थल पर बुलाया और जतिन गुप्ता पुलिस प्रशासन को लेकर वहां पहुंचे
- गौ सेवकों ने पेड़ से बंधी हुई गायों को आजाद कराया और पुलिस प्रशासन के साथ कसाइयों को ढूंढने में जब लगे तो पुलिस प्रशासन का कहना था के तुम सब गौ सेवक बेवकूफी करते हो पढ़ाई लिखाई छोड़कर यह सब ड्रामे करते हो
- राष्ट्रीय बजरंग दल गौ सेवकों को बेइज्जत किया और अनाप-शनाप बोला जिसका वीडियो भी वायरल है कि वह कैसे गौ सेवकों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं और उन्होंने गोवंशों को सुरक्षित जगह पर ले जाने भी नहीं दिया और वहीं पर छुड़वा दिया जिसके कारण कल रात में कसाइयों ने उन गायों को दोबारा बांध लिया और रात में ही चारों गायों को काट डाला और गायों के कान और पूछ पेड़ पर लटका कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पेड़ से लटका कर चले गए
- अगर पुलिस प्रशासन कल उन गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देता और गौ सेवकों के साथ बदतमीजी नहीं करता तो इन गोवंशों की जान बच जाती
- पूरनपुर पुलिस सेरामऊ पुलिस और काफी हद तक माधव टांडा पुलिस अब अपना काम सही से करना जानते हैं और कसाइयों पर शिकंजा कस रहे हैं लेकिन घुंघचाई पुलिस हमेशा से लापरवाह रही है और हमेशा से संगठन के लोगों के साथ बदतमीजी करना घुंघचाई पुलिस की आदत बन गई है
- इन गोवंशों की मौत का जिम्मेदार अगर कसाई हैं तो पुलिस भी हैं
- मैं हमेशा पुलिस के समर्थन में रहता हूं लेकिन घुंघचाई पुलिस की इस लापरवाही ने पहली बार मुझे पुलिस के ऊपर लिखने को मजबूर किया है
- सावन के पवित्र महीने में अगर कहीं भी कोई गोकशी की घटना हुई या कसाई पकड़ा गया तो वह अपने हाल का स्वयं जिम्मेदार होगा
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)