Line construction : हापुड़ जिले में थाना निरीक्षण, पुरुस्कृत पुलिसकर्मी, फायरिंग अभ्यास, महिला अपराध रजिस्टर और नई पुलिस लाइन निर्माण

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ जिले में निरीक्षण थाना धौलाना एवं थाना हापुड देहात डी आई कला निधि नैथानी मेरठ रेंज ने किया जनपद हापुड़ के थाना धौलाना एवं कोतवाली देहात का निरीक्षण थाना हापुड देहात पर उ0नि0 नकुल कुमार को अच्छी कमाण्ड करने व महिला उ0नि0 रश्मि को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने पर किया पुरुस्कृत थाना धौलाना पर तैनात महिला आरक्षी 306 शीतल चौहान को बीट बुक की अच्छी जानकारी होने पर किया पुरुस्कृत राजपत्रित अधिकारियों को कराये नियमित फायरिंग अभ्यास क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल के टॉप 30 गांवो का करें भ्रमण थानों को उपलब्ध कराएं और अधिक एन्टीराइट उपकरण यूपी 112 की गाडियों मे रात्रि मे उ0नि0 करें नियुक्त*10 वर्ष के नकबजनी, चोरी के अपराधियों का करें सत्यापन महिला सम्बन्धी अपराधों / इवेंट को महिला / मिशन शक्ति केन्द्र के रजिस्टरों मे करे दर्ज नई पुलिस लाइन का निर्माण संस्था द्वारा जल्दी कराना सुनिश्चित कराए सरकार द्वारा स्वीकृत प्रदेश की पहली अत्याधुनिक पुलिस लाइन होगी*
पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद हापुड के नगरीय एवं देहात के एक- एक थानों के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 26.11.2025 को थाना धौलाना व थाना हापुड देहात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनित भटनागर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।हापुड़ में थाना हापुड देहात एवं थाना धौलाना वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश- ग्राम प्रहरियों से संवाद कर सूचना संकलित करने के लिए प्रेरित किया एवं प्रोत्साहन स्वरुप कम्बल वितरित किये गए। हल्का प्रभारी एवं बीट आरक्षियों को ग्राम प्रहरियों से बेहतर तालमेल बनाने व सूचनाओं का आदान प्रदान रखने के लिए निर्देशित किया गया । भूमि विवाद सम्बन्धित सभी प्रकरणों पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करे महिला सम्बन्धी अपराधों / इवेंट की एंट्री महिला / मिशन शक्ति केन्द्र के रजिस्टरों मे अवश्य करेंयूपी 112 पर महिला सम्बन्धी इवेन्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित बीट महिलाकर्मी मौके पर जरूर जाये। एंटी रोमियो टीम का प्रभारी अलग नियुक्त करें महिला सम्बन्धी जो भी शिकायत आती है उसे सर्वप्रथम मिशन शक्ति केन्द्र पर अटेंड किया जाए जिन जिन गांवो मे चौकीदार नही है या मृत्यु हो गई है तो नए प्रस्ताव भेजकर नियुक्ति कराए सभी बीट कर्मियों को अपने अपने बीट क्षेत्र मे एक्टिव करें सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल के टॉप 30 गांवो का भ्रमण शुरु कर दे 6 माह से लम्बित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराए सीओ विवेचनाओं का सही समायोजन कराएमालखाने का रखरखाव अच्छा है उ0नि0 नकुल कुमार को अच्छी कमाण्ड करने व महिला उ0नि0 रश्मि थाना हापुड देहात को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने पर किया पुरुस्कृत डोजियर रजिस्टर सम्बन्धित हल्का प्रभारी बीट आरक्षियों को देकर पूर्ण कराए मुख्यालय स्तर से बीट बुक को अद्यावधिक करने व बीट बुक चैकिंग का अभियान चला हुआ है अतः इस पर विशेष ध्यान दें एवं बीट कर्मियों को एक्टिव कर बीट को मजबूत करें।बीट कर्मी ग्राम चौकीदारों से वार्ता करें और समय समय पर इनसे मिलते रहें ।महिलाकर्मी अपनी बीट में रेगुलर जाये तथा जो भी प्रभारी बीट मे जाये वह अपने हाथो से रजिस्टर में एण्ट्री करें।एलआईयू की रिपोर्ट की सभी अधिकारियों को रात तक जानकारी हो जानी चाहिए।
एचएस नियमित रूप से चैकिंग की जाए।डियूटी चार्ट को थाना प्रभारी स्वयं देखें और रिव्यू करते रहें, जिन कर्मियों को चौकी पर 01 वर्ष हो गया है उन्हे चेंज करें।
07 साल से अधिक सजा वाले प्रत्येक प्रकरण में SID जनरेट करें। भूमि विवाद सम्बन्धित सभी प्रकरणों पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेरात्रि गणना मे थाने पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को डीजी परिपत्र पढकर सुनायेसभी बीट आरक्षियों अपने बीट क्षेत्र से पंजीकृत होने वाले अभियोगों की जानकारी रखें
माननीय न्यायालय के आदेशो का समय से पालन किया जाए विवेचनाओं को अनावश्यक रुप से लम्बित न रखें, क्षेत्राधिकारी विवेचनाओ का बराबर बंटवारा करें। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, थाना परिसर, बैरक, भोजनालय, आवास, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार,बंदीगृह,विवेचनाकक्ष,कार्यालय ,CCTNS ,IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चैककर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिये गये। मालखाना व कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

थाना कार्यालय का अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर आदि को चैक किया गया, फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी को देने तथा ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों से बीट की जानकारी की गयी तथा रेंज के सभी थाना प्रभारियों को थाने पर नियुक्त आरक्षी/महिला आरक्षी को बीट वितरण कर बीट क्षेत्र की जानकारी बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया । क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। मिशन शक्ति/ महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को शीघ्र ही थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए सम्बन्धित हल्का प्रभारी को जांच हेतु प्रेषित करने तथा जांच उपरान्त आख्या का सारांश रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिये गये। महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रासुका, गैगंस्टर व धारा 14(1) गैगंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान व सहयोग हेतु ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक कर दायित्वों को निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर पैदल गस्त करते हुये भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर एवं अवैध शस्त्र धारकों/निमार्ण/परिवहन करने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता