Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?

Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?

  • राजधानी के सराय माली खां में दीन दयाल रस्तोगी के मीटर में पकड़ी गयी बिजली चोरी कम खपत वाले कनेक्शनो के जांच के दौरान सामने आया प्रकरण उपभोक्ता द्वारा इस्तिमाल किया जा रहा था 6 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन जाँच के दौरान संदेह होने पर सहायक अभियंता मीटर के सामने किया गया मीटर को चेक जिसमे रिमोट का सर्किट लगा पाया गया 11.3 किलो वाट तक की की जा रही थी बिजली चोरी उपभोक्ता के खिलाफ़ बिजली चोरी की धारा में दर्ज किया जा रहा है मुक़दमा इस दौरान S.D.O चौपटिया अमितेश कुमार व A.E मीटर चंद्र कुमार पटेल, चौपटिया JE अमरीश सिंह, JE मीटर माहिर सिद्दीकी रहे मौजूद ठाकुरगंज डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले सराय माली खां का मामला
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?

Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?

  • जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली अभियंताओं ने तालकटोरा के एकता नगर, गोविंदपुरम, समनान गार्डन, इल्मास बाग और राजा विहार में सुबह पांच बजे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। अभियंताओं ने बताया कि योजना बनाकर तीन टीमों ने अलग अलग मोहल्लों में छापे मारे। छापे के दौरान 11 बिजली चोर मिले, जो सीधे बाईपास या कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। जांच में 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है।
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?
  • अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमीद उल्लाह, जयकरन, विन्ध्यवासिनी, बृजरानी, इमामुद्दीन, कल्लू कबाड़ी, मो. इमरान, राजेश, सलमा, मो. अब्दुल, सहनील के घर में चोरी मिली है। अधिकांश घरों में मीटर बाईपास व कटिया लगाकर एसी चलाए जा रहे थे। बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। https://andekhikhabar.com/chief-minister-of-delhi/

फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी

  • प्रयागराज में किस फीडर से कितनी बिजली आपूर्ति हो रही है? इसका पूरा हिसाब रखने के लिए फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पता चल जाएगा कि किस फीडर पर कितनी बिजली चोरी हो रही है। इसके अलावा डिस्मेंटल बाक्स का जाल बिछाया जा रहा है। इसमें सिर्फ वैध कनेक्शनधारियों की ही लाइन को जोड़ा जाएगा। यह पूरा प्रयास बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा है।
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?
Lucknow :- मीटर में डिवाइस लगाकर रिमोट के जरिए की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी ?
  • बता दें, चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अब बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनियों ने ज्यादा चोरी वाले क्षेत्रों का पूरा ब्योरा तैयार किया है। पावर कारपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने उन क्षेत्रों में बिजली की चोरी पकड़ने का अभियान पहले चलाने के निर्देश दिए थे जहां बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: https://andekhikhabar.com/uttar-pradesh-secondary/

Check Also

Stated first goal : कांग्रेस एमएलसी कॉर्डिनेटर अयाजुद्दीन का स्वागत, मेरठ-सहारनपुर सीट जीतना बताया पहला लक्ष्य ?

Stated first goal : कांग्रेस एमएलसी कॉर्डिनेटर अयाजुद्दीन का स्वागत, मेरठ-सहारनपुर सीट जीतना बताया पहला लक्ष्य ?

Stated first goal : कांग्रेस एमएलसी कॉर्डिनेटर अयाजुद्दीन का स्वागत, मेरठ-सहारनपुर सीट जीतना बताया पहला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *