Manimahesh Yatra : हिमाचल में रोकी गई मणिमहेश यात्रा, वापस लौट रहे सैकड़ों यात्री; बारिश और बाढ़ में 3 की हुई थी मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.
- भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है. यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत होने के बाद प्रशासन ने ये रोक लगाई है. तीनों की यात्रियों की अलग-अलग यात्रा मार्ग पर हुई. दो की मौत कुगती मार्ग व एक की हड़सर मार्ग पर पैदल यात्रा करने के दौरान जान चली गई. मृतकों के शव को हड़सर लाया जा रहा है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, दावा किया जा रहा है कि डेड बाडी के हड़सर पहुंचने पर ही पहचान हो पाएगी. संचार सेवा बाधिक होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
- जानकारी के मुताबिक, पांच श्रद्धालु सुंदरासी में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर घायल हो गए है. सुंदरासी में भूस्खलन के कारण घायल पांच लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. एयरलिफ्ट किए जाने के बाद घायलों को भरमौर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सुंदरासी में भूस्खलन के दौरान घायलों की पहचान हमीरपुर से जमीत सिंह, कांगड़ा के पालमपुर से अनिल कुमार, पंजाब के होशियारपुर से हरप्रीत, तलवाड़ा से अशोक कुमार और कोलकाता से विश्वजय दत्ता का नाम शामिल है. वहीं ये भी सूचना आ रही है कि घायलों के परिजन उनके साथ हैं.